नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) डिज़्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने घोषणा की है कि नए सब्सक्रिप्शन पैक (new subscription packs) 1 सितंबर से लाइव हो जाएंगे। अब कंपनी ने 399 रुपये वाले VIP सब्सक्रिप्शन को बंद कर दिया है. कंपनी अब ग्राहकों को तीन नई योजनाओं में से चुनने का ऑप्शन देगा. इन प्लान की कीमत 499 रुपये, 899 रुपये और 1,499 रुपये है।
ये नए प्लांस सभी नए यूजर्स और मौजूदा यूजर्स पर लागू होंगे. मौजूदा सब्सक्राइबर जिनके पास पहले से सब्सक्रिप्शन है, उन्हें सब्सक्रिप्शन वैलिडिटी खत्म होने तक पहले की तरह ही सर्विस मिलती रहेगी.
499 रुपये का प्लान
सबसे सस्ता प्लान अब 499 रुपये का है. हालांकि, स्ट्रीमिंग क्वालिटी HD तक सीमित कर दी गई है और कंटेंट केवल मोबाइल फोन पर ही उपलब्ध होगी. स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स भी इसी तरह का प्लान ऑफर करता है.
899 रुपये का प्लान
899 रुपये का प्लान प्लान उन ग्राहकों के लिए लोकप्रिय हो सकता है, जो टीवी पर डिज़्नी+ हॉटस्टार कंटेंट स्ट्रीम करना चाहते हैं. इसमें एक साथ दो डिवाइस पर एचडी कंटेंट स्ट्रीमिंग भी की जा सकती है. ये दो डिवाइस टैबलेट, टीवी या मोबाइल भी हो सकते हैं.
1499 रुपये का प्लान
ये प्रमुख प्लान 4K में कंटेंट देता है और ये पिछले प्लांस की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड होगा. इसमें यूजर्स चार डिवाइस पर एक साथ कंटेंट को स्ट्रीम कर सकते हैं. एक बार यूजर्स की संख्या चार से ज्यादा हो जाने पर, पिछले लॉग इन अकाउंट में से एक ऑटोमेटिक लॉग आउट हो जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved