img-fluid

बर्खास्त कांस्टेबल ने की डेढ़ करोड़ की चोरी, बुर्का पहनकर घुसा था साली के फ्लैट में

  • March 23, 2025

    इंदौर। इंदौर पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुवे एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 79 लाख रूपए और सोने चांदी के जेवरात बरामद किये. इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों शुभ लाभ प्राइम में हुई वक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला फरियादिया को ही गिरफ्तार किया है जिसने अपने जीजा के साथ मिलकर पूरा षड्यंत्र रचा था आरोपियों से 79 लाख रुपए और सोने चांदी के जेवर बरामद किए गए हैं।

    दरअसल 13 मार्च को पलासिया क्षेत्र की शुभ लाभ प्राइम में रहने वाली महिला शिवाली यादव ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात लोगों के द्वारा उसके घर में घुसकर नगदी रुपए और सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए हैं पुलिस ने पूरा मामले की शिकायत दर्ज करने के बाद पूरा मामले को विवेचना में लिया वहीं घटनास्थल जाकर मौके का निरीक्षण किया आसपास लगे तमान सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक नीले रंग की स्कूटर पर बुर्का पहना दो लोग घटना स्थल से चोरी कर बेग को ले जाते हुए दिख रहे थे जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से करीबन 1000 सीसीटीवी फुटेज चेक किया इसी दौरान आरोपियों को सहयोग करती एक संदिग्ध सफेद रंग की कार भी दिखाई दी जिस कार के संबंध में महिला फरियादी दिया वह उसके लिविंग पार्टनर अंकुश कुमार से पूछताछ की तो उसमें यह बात सामने आई की शिवाली की बहन के पति हीरा बहादुर उर्फ थापा के पास यह कार है जिसमें पुलिस को शक हुआ जिसके बाद पुलिस ने महिला फरियादी दिया शिवाली जादौन से पूछताछ शुरू की जिसने बताया कि उसने अपने जीजा हीरा बहादुर उर्फ हीरो थापा के साथ मिलकर चोरी का षड्यंत्र रचा था वही हीरा बहादुर उर्फ थापा ने अपने साथी पिंटू मेहरा के साथ इस पूरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था।


    पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी हीरा बहादुर थापा उर्फ थापा को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ा जो पूरे रुपए और जेवर लेकर भागने की फिराक में थे उन्हें बंगाली चौराहे के पास से कार सहित धरदबोचा, मौके से पुलिस को नगदी रूपयों से भरा सूटकेस और सोने चांदी के जेवर भी मिल गए पूछताछ में आरोपी हीरा थापा ने स्वीकार किया कि उसने उसकी साली शिवाली जादौन के साथ मिलकर षड्यंत्र बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था वहीं आरोपी महिला शिवाली ने कुछ दिन पूर्व हमलावरो को भेज कर महिला के लिव इन पार्टनर अंकुश कुमार पर अस्पताल में हमला कराया था फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस और भी पूछताछ कर रही है

    पूछताछ में यह बात सामने आई की महिला शिवाली अंकुश कुमार के साथ लिविंग में रहती है और दोनों के बीच कुछ विवाद चल रहा है जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है डीसीपी ने बताया कि हाल ही में लविंग पार्टनर अंकुश द्वारा एक सैलून बेचा था जिसके रूपए उसे प्राप्त हुए थे और वह उसने अपने घर में रख रखे थे इसके बाद शिवाली ने यह पूरा षड्यंत्र रचा था..

    Share:

    MP: नदी के पास पेड़ से लटका मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस

    Sun Mar 23 , 2025
    शहडोल। शहडोल के अमलाई थाना क्षेत्र के बिछिया नदी के समीप एक युवती का शव पेड़ में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान 22 वर्षीय हेमलता केवट के रूप में हुई है, जो पिता प्रेम लाल केवट की पुत्री है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved