• img-fluid

    Disha Patni टाइगर के पिता को क्‍या बुलाती है, जानें जैकी श्रॉफ की जबानी

  • May 09, 2021

    नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत अदाकारा दिशा पाटनी(Disha Patni) फिल्मों के अलावा अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Actor Tiger Shroff) को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। यह दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दिशा पाटनी(Disha Patni) और टाइगर श्रॉफ (Actor Tiger Shroff) को अक्सर साथ भी देखा जाता है। हालांकि इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
    दूसरी ओर दिशा पाटनी(Disha Patni) जल्द ही फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ (Radhe Your Most Wanted Bhai) में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान(Salman Khan) और टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ (Jackie shroff) दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में दिशा पाटनी दिशा पाटनी(Disha Patni) जैकी श्रॉफ (Jackie shroff) की बहन(Sister) का किरदार निभा रही हैं। ऐसे में जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्‍यू में खुलासा किया है कि ‘राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग के सेट पर दिशा उन्हें किस नाम से बुलाती थीं। जब उनसे पूछा गया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान दिशा पाटनी उन्हें क्या कहकर पुकारी थीं। सर / जैकी अंकल / या फिर कुछ और? नाम से पुकारी थीं।



    इस सवाल पर जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘ज्यादातर समय कोई भी मुझे मेरे नाम से संबोधित नहीं करता है, जैसे कि जब दो लोग एक साथ होते हैं, तो वे एक-दूसरे का नाम नहीं लेते हैं, कहने को कुछ नहीं है, लेकिन जहां तक मुझे याद है, मुझे लगता है कि उन्होंने (दिशा पाटनी) मुझे कई मौकों पर ‘सर’ कहा था। क्योंकि अंकल बहुत अलग सा शब्द लगता है। मैं आपके बाप का भाई कैसे हो सकता हूं, क्योंकि दोनों के परिवार अलग हैं।’

     

    Share:

    MP में आयुष्मान से जुड़े 546 निजी अस्पताल सिर्फ दो दिन में 111 अस्पताल रजिस्टर्ड

    Sun May 9 , 2021
    शिवराज के फैसले का असर भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan)  द्वारा आयुष्मान कार्डधारियों (Ayushyamaan Cardholders) का नि:शुल्क कोरोना इलाज ( Corona Cure) के साथ ही इलाज की दरों में बढ़ोतरी किए जाने के ऐलान के बाद अब तक 546 निजी अस्पताल (Private Hospital) आयुष्मान योजना से जुड़े हैं। इतना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved