• img-fluid

    Tiger Shroff से शादी करना चाहती थी दिशा पाटनी! लेकिन इस वजह से हो गया ब्रेकअप

  • July 29, 2022

    नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) का ब्रेकअप बी-टाउन में चर्चा का टॉपिक बना हुआ है. खबरें हैं कि, 6 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों अलग हो गए हैं. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप (relationship) को लेकर पब्लिक में कभी कोई बयान नहीं दिया है. अकसर ही दोनों इस सवाल के जवाब अच्छे दोस्त होने की बात कहते आए हैं. लेकिन दोनों कई बार साथ में डिनर और लंच पर स्पॉट किए जाते थे. ब्रेकअप की खबरों के बाद से ही फैंस इनके अलग होने के रीजन को जानने की कोशिश में हैं. ETimes की खबर के मुताबिक, दोनों का ब्रेकअप शादी की बात पर हुआ है.

    टाइगर से शादी करना चाहती थीं दिशा
    खबरों की मानें तो, टाइगर के एक दोस्त ने बताया कि उनका ब्रेकअप (brake up) क्यों हुआ है. दोस्त ने कहा कि टाइगर ने जब से अपने पेरेंट्स जैकी और आयशा (Jackie and Ayesha) से अलग रहना शुरू किया था, तभी से वो दिशा के साथ लिव-इन में रह रहे थे. उन्हें एक साथ हुए काफी समय बीत चुका था और दिशा को इस साल ऐसा लगने लगा था कि उन्हें शादी के बंधन में बंध जाना चाहिए.



    Etimes की रिपोर्ट को मानें तो दोस्त ने ये भी बताया कि दिशा ने टाइगर को अपने मन की बात कही भी, लेकिन टाइगर ने इस बात को टाल दिया. बेशक, उसने उसे सिर्फ एक या दो बार से अधिक बताया होगा, लेकिन हर बार, टाइगर का रिप्लाई ‘नहीं, अभी नहीं’ था. दिशा शादी करना चाहती थीं, लेकिन टाइगर तैयार नहीं था.

    जब एक्स कपल के दोस्त से पूछा गया कि दिशा ब्रेकअप से कैसे डील कर रही हैं? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “दिशा ने इसे पॉजिटिव तरह से लिया है. वह नाराज नहीं हैं.” साथ ही ये भी कहा कि कौन जानता है कि वे कुछ समय बाद एक साथ हो जाएं.

    हाल ही में एक इंटरव्यू में जैती श्रॉफ ने अपने बेटे और दिशा के रिलेशनशिप के स्टेटस से पर्दा उठाते हुए एक बड़ा बयान जारी किया था. एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में जैकी श्रॉफ ने कहा, “टाइगर और दिशा हमेशा से दोस्त थे और अब भी हैं. मैं अब भी उन्हें साथ में बाहर जाते देखता हूं. ऐसा नहीं है कि मैं अपने बेटे की लव लाइफ पर नजर रखता हूं. मैं उनकी प्राइवेसी में दखल नहीं देना चाहता. लेकिन मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छे दोस्त हैं. वह काम के अलावा भी एक-दूसरे साथ समय बिताना पसंद करते हैं.”

    Share:

    भारतीय रेलवे कर रही 'प्रीमियम तत्काल योजना' लाने की तैयारी, लाखों यात्रियों पर पड़ेगा असर

    Fri Jul 29 , 2022
    नई दिल्ली । भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई फैसले लेता है. इसी कड़ी में रेलवे भविष्य में सभी ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल योजना (Premium Tatkal scheme) की शुरुआत करने पर विचार कर रहा है. दरअसल, रेलवे प्रीमियम तत्काल योजना के तहत कुछ सीटें आरक्षित रखता है. यात्रियों को इन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved