• img-fluid

    Rahul Vaidya को छोड़ इनके साथ रोमांस करेंगी Disha Parmar, जानें क्‍या है मामला

  • August 05, 2021

    मुंबई। राहुल वैद्या (Rahul Vaidya) की पत्नी दिशा परमार (Disha Parmar) जल्दी ही टीवी पर नजर आने वाली हैं. वो टीवी स्क्रीन पर लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं. दिशा परमार अपने पुराने को-स्टार नकुल मेहता (Nakuul Mehta) के साथ दोबारा रोमांस करते नजर आएंगी. दोनों को ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ (Bade Ache Lagte Hai) के लिए चुन लिया गया है. लोग पहले से ही दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद करते हैं.
    लंबे समय से ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ (Bade Ache Lagte Hai) की स्टार कास्ट को फाइनल किया जा रहा था. नकुल मेहता को पहले ही फाइनल करने के बाद कई टीवी एक्ट्रेस से फीमेल लीड के लिए बात चल रही थी, लेकिन कोई भी तैयार नहीं हो रहा था. दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को भी शो के लिए ऑफर दिया गया था, लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया था. अब आखिरकार शो को फीमेल लीड मिल गई हैं. दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) की जोड़ी एक बार फिर साथ काम करते नजर आएगी.

     

    बता दें, दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने पहले भी साथ काम किया है. दोनों स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा, प्यारा-प्यारा’ में नजर आए थे. दिशा इस शो में पहाड़ी, सरल और सुलझी लड़की बनी थीं. वहीं नकुल शहरी लड़के थे. दोनों की शादी, प्यार और लाइफ में आगे बढ़ने का ट्रैक दिखाया गया था. इस शो से दोनों ने बतौर लीड शुरुआत की थी. शो में जहां दिशा का नाम पंखुड़ी था तो वहीं नकुल का आदित्य था.
    राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने दिशा परमार (Disha Parmar) के आने वाले शो को लेकर रिएक्शन दिया है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा,’सुपरहिट शो आने वाला है.’
    दोनों ही तब काफी अलग दिखते थे. नकुल मेहता (Nakuul Mehta) भी उस शो में बिना बियर्ड के नजर आते थे. वहीं दिशा भी साधी-सादी लगती थीं. मगर अब दोनों का लुक बदल गया है. जहां नकुल बियर्ड लुक में नजर आते हैं तो वहीं दिशा परमार भी काफी ग्लैमरस हो गई हैं. बीते दिनों ही दिशा परमार (Disha Parmar) की राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के साथ शादी हुई है. वहीं नकुल मेहता लंबे समय से जानकी के साथ शादी कर के अच्छी लाइफ बिता रहे हैं. नकुल और जानकी एक प्यारे से बच्चे के पेरेंट्स हैं.
    बता दें, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ (Bade Ache Lagte hai) हैं के पहले सीजन में राम कपूर (Ram Kapoor) और साक्षी नजर आ चुके हैं. शो लोगों का फेवरेट था. ऐसे में अब दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) की जोड़ी से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. देखाना होगा दोनों उस पर खरे उतर पाते हैं या नहीं.

    Share:

    Tokyo Olympics: हॉकी के बाद कुश्ती में पदक की उम्मीद, रेसलर रवि दहिया भारत को दिला सकते हैं गोल्ड

    Thu Aug 5 , 2021
    टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक का आज 14वां दिन है। आज भारत ने शानदार शुरुआत की। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया। कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में भारत ने जर्मनी को हराकर मेडल पर कब्जा कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया ने जर्मनी को 5-4 से शिकस्त दी। इसके अलावा रेसलिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved