img-fluid

Disha Parmar पहुंचीं ससुराल, सास ने यूं किया गृह प्रवेश

July 20, 2021

मुंबई। दिशा परमार(Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की ग्रैंड शादी( Wedding) का सेलिब्रेशन आखिरकार खत्म हुआ और दोनों अपने घर आ गए हैं. दिशा परमार (Disha Parmar) का राहुल वैद्य(Rahul Vaidya) के घर गृह प्रवेश (Home Coming Ceremony)हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

 

दिशा परमार(Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) 16 जुलाई को शादी के बंधन में बंध चुके हैं लेकिन उनकी शादी अभी तक लाइमलाइट में है. दोनों की शादी से जुड़ी हर खास बात फैंस जानना चाहते हैं और काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं. इस बीच दिशा के गृह प्रवेश का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लाल रंग का प्लाजो सूट पहने हुए नजर आ रही हैं और राहुल सिंपल सी टी-शर्ट में मस्ती करते दिख रहे हैं.
बता दें, बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने नेशनल टेलीविजन पर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज(Proposes Disha) किया था. 14 फरवरी, 2021 को वेलेंटाइन डे के मौके पर दिशा बिग बॉस के घर आईं और राहुल के प्रपोजल को हां कहा था. आज दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं.



दिशा परमार (Disha Parmar) टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 2012 में शो ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. शो में वो पंखुड़ी अवस्थी के रोल में थीं. ये शो जबरदस्त हिट हुआ था. जब उन्होंने ये शो किया था तो वो 18 साल की थीं. शो में नकुल मेहता संग उनकी जोड़ी खूब जमी. इस शो के साथ-साथ उन्होंने कमर्शियल भी किए.
2014 में दिशा ने Box Cricket League में हिस्सा लिया. इसके अलावा वो कई शोज में गेस्ट अपीरियंस भी देती नजर आईं. 2017 में दिशा ने जीटीवी के शो ‘वो अपना सा’ में लीड रोल निभाया. इसमें वो जाह्नवी/जिया के रोल में थीं. इस शो को भी काफी पसंद किया गया. दिशा को राहुल के साथ म्यूजिक वीडियोज में भी देखा गया है. ‘याद तेरी’ और Madhanya दोनों ही म्यूजिक वीडियो काफी चर्चा में रहे थे. वो ‘बिग बॉस 14’ में भी गेस्ट को तौर पर राहुल को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं.

Share:

नवजोत सिंह सिद्धू के घर जश्न का माहौल जारी, आज अमृतसर पहुंचेंगे कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष

Tue Jul 20 , 2021
अमृतसर। नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश प्रधान बनाए जाने के बाद अमृतसर के होली सिटी स्थित उनके घर में उत्सव का माहौल रहा। रविवार देर रात सिद्धू के घर पर ढोल की थाप पर कांग्रेस नेता नाचते रहे। वहीं सोमवार को सुबह होते ही फिर से नवजोत सिंह सिद्धू के घर युवा कांग्रेसियों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved