img-fluid

सोनी और जी के विलय के बीच डिश टीवी के ओटीटी ऐप की लंबी छलांग, साल भर में बना लिए 4.5 करोड़ यूजर्स

February 11, 2022

नई दिल्ली। भारत में जी टीवी के चैनलों और सोनी टीवी के चैनलों में से दोनों कंपनियों का आपसी विलय होने के बाद कौन सा जारी रहेगा और कौन सा दूसरे में समाहित हो जाएगा, ये तो अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन जी टीवी की ही सहयोगी कंपनी रही डिश टीवी इंडिया ने ओटीटी बाजार में अपने ऐप वाचो को मजबूती से स्थापित करना शुरू कर दिया है। सोनी और जी दोनों कंपनियों के अभी तक अपने अपने ऐप सोनी लिव और जी5 हैं, लेकिन इन दोनों को टक्कर देते हुए डिश टीवी के ऐप वाचो ने अब तक अपने 4.5 करोड़ ग्राहक बना लिए हैं।

भारत के तेजी से बढ़ रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक वाचो पर विभिन्न श्रेणियों में तरह-तरह के शॉर्ट फॉर्मेट कंटेन्ट की पेशकश की जाती है और यह कई तरह के दर्शकों की जरूरतें पूरी करता है। इस पर लाइव टीवी और नए जमाने का ओरिजिनल कंटेन्ट तो है ही साथ ही टैलेंट दिखाने वालों के लिये स्वैग पर यूजर-जनरेटेड वीडियोज भी हैं।


इस बारे में कंपनी के ग्रुप सीईओ अनिल दुआ कहते हैं, “अपने प्लेटफॉर्म पर 45 मिलियन यूजर्स का यह आंकड़ा छूकर हम बहुत खुश हैं। जब हमने वाचो को लॉन्च कर ऑन-डिमांड क्वालिटी कंटेन्ट देने का सफर शुरू किया था, तब हम अपने डीटीएच यूजर के मनोरंजन को पूर्ण करना चाहते थे। आज वाचो अपने सभी यूजर्स के लिये रोमांचक एक्सक्लूसिव कंटेन्ट दे रहा है और साथ ही डिशटीवी और डी2एच ग्राहकों के लिये चलते-फिरते लाइव टीवी सर्विसेज की पेशकश भी कर रहा है। हम अपनी पेशकश को लगातार मजबूत करने और प्लेटफॉर्म पर यूजर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।”

गौरतलब है कि देशभर में उभरती प्रतिभा को पहचान और मौका देने के लियए वाचो अपने यूजर-जनरेटेड कंटेन्ट प्लेटफॉर्म ‘वाचो स्वैग’ पर यूजर्स को कंटेन्ट बनाने और दिखाने की अनुमति देता है। इस पहल से वाचो अपने कंटेन्ट को ऐप पर पोस्ट करने में मदद देकर न केवल रचनात्मक लोगों को बढ़ावा देता है, बल्कि उन्हें इनाम और बड़े अवसर देकर खुश भी करता है। उभरते कंटेन्ट क्रियेटर्स को प्रेरित करने के अपने एक प्रयास में वाचो ने हाल ही में एशिया के सबसे बड़े कंटेन्ट फेस्टिवल- इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट (आईएफपी) के 11वें सीजन के लिये उसके साथ गठजोड़ भी किया और उसमें भाग लेने वालों के लिये अपना काम दिखाने का एक्सक्लूसिव प्लेटफॉर्म भी बना।

Share:

अमेरिका में महंगाई की जबरदस्त मार, मुद्रास्फीति दर 40 साल के नए उच्च स्तर पर पहुंची

Fri Feb 11 , 2022
नई दिल्ली। महंगाई की मार सिर्फ भारत ही नहीं अमेरिका के लिए भी दुखदाई बनी हुई है। अमेरिका में महंगाई की मार ने लोगों को बेहाल कर दिया है। गुरुवार को जारी आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो यहां महंगाई ने बीते 40 सालों के नए उच्च स्तर को छू लिया है। अमेरिका में जनवरी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved