कलेक्टर ने योग और प्राणायाम को बताया स्वास्थ्य के लिए बेहतर, करोड़ों की दवाइयां कम बिकी, स्त्री रोग विशेषज्ञों की कॉन्फ्रेंस सम्पन्न
इंदौर। स्त्री रोग विशेषज्ञों (gynecologists) की 64वीं कॉन्फ्रेंस का आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (Brilliant Convention Center) में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिला चिकित्सकों के अलावा योग विशेषज्ञ, खान-पान विशेषज्ञ के साथ-साथ इंदौर-भोपाल के अफसरों ने भी हिस्सा लिया। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने योग और प्राणायाम को उत्तम स्वास्थ्य के लिए कारगर बताया, तो प्लास्टिक पर कठोरता से लगाई गई रोक के चलते कई तरह की बीमारियों से बचाव भी हुआ और करोड़ों की दवाइयां शहर में कम भी बिकीं। वहीं मध्यप्रदेश स्वास्थ्य मिशन संचालक डॉ. प्रियंका दास और भोपाल से आई फोरम मॉड्रेटर डॉ. रचना दुबे ने भी महिलाओं से संबंधित बीमारियों के साथ-साथ जंक फुड में कमी लाने और किस तरह महिलाओं का इलाज किया गया उसकी जानकारी दी।
शहर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में स्त्री रोग विशेषज्ञों की अभा स्तरीय 64वीं कॉन्फ्रेंस के तहत युवतियों एवं महिलाओं की पालिक्रिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम(पीओएस) संबंधी परेशानियों के समाधान के लिए पहली बार अनोखा फोरम आयोजित हुआ। इसमें 500 युवतियां, महिलाएं शामिल हुई। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री मनीष सिंह, फोरम माडरेटर डॉ. रचना दुबे भोपाल, मप्र की स्वास्थ्य मिशन संचालक डॉ. प्रियंका दास, हैदराबाद की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. शांता कुमारी, अभिनेत्री व योग विशेषज्ञ विद्या मालवाड़े मुंबई डॉ. खानपान विशेषज्ञ डॉ. शिल्पा जोशी, बेरियाटिक सर्जन डॉ. मोहित भंडारी, कास्मेटोलाजिस्ट डॉ. सुकैन दशोरे आदि शामिल हुए। सभी वक्ताओं ने फोरम के माध्यम से युवतियों, कम उम्र की महिलाओं में होने वाली परेशानियों से निजात के उपाय बताए। मुख्य रूप से देर रात तक न जागना, जंक फूड में कमी, योग व प्राणायाम, शारीरिक श्रम करने आदि के उपाय बताए। विशेषज्ञों ने बताया कि किस तरह से वर्तमान में पीओएस से ग्रसित लड़कियों, महिलाओं में चेहरे पर अनचाहे बाल, गर्दन के पीछे कालापन, अनियंत्रित मोटापा, बांझपन, कील मुहासे, तनाव, अनिद्रा, बाल झड़ना, कैंसर आदि की परेशानियां बढ़ रही, इससे निजात आखिर कैसे मिल सकती है। युवतियों और महिलाओं से अंत में कार्यक्रम व उनकी परेशानियों के समाधान के फोरम में आई बातों को लेकर प्रश्न पूछे गए, श्रेष्ठ उत्तर देने वाली युवतियों, महिलाओं को गिफ्ट दिए गए। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि योग, प्राणायाम के साथ ही उत्तम स्वास्थ्य के अन्य बिंदुओं पर कार्य करना होगा। पालीथीन भी बीमारियां बढ़ाती है, हमने जब पालीथिन पर कठोर रोक लगाई थी, तो एक रिपोर्ट में बात सामने आई की शहर में करोड़ों की दवाइयां कम बिकी, मतलब हल्की व कम माइग्रान की पालिथीन घातक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved