img-fluid

MP बोर्ड परिक्षा को लेकर भोपाल में हुआ डिस्कशन, शिक्षा विभाग में होंगे अब यह बदलाव

December 17, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) द्वारा स्टूडेंट्स (students) के स्टडी पैटर्न (study pattern) में बड़े बदलाव (Change) करने की तेयारी की जा रही है। MP बोर्ड के सेक्रेटरी ने बताया कि MP बोर्ड एग्जाम को भी CBSE की तरह ही सेमेस्टर सिस्टम में आयोजित करवाने पर डिस्कशन हो रहा है।

अब साइंस और आर्ट्स (Science and Arts) के स्टूडेंट्स अपने सब्जेक्ट (subject) के साथ एक-दूसरे के सब्जेक्ट भी पढ़ पाएंगे। अभी यह सुविधा केवल राज्य के सागर विश्वविद्यालय (State Sagar University) में है, बाकी कॉलेजों में भी इसे जल्द से जल्द शुरू किया जा सकता है। MP में “नई शिक्षा नीति (new education policy)-2020 बोर्ड रिफॉर्म एंड असेसमेंट” टॉपिक पर आयोजित हुए नेशनल लेवल प्रोग्राम में। 2023-24 शैक्षणिक सत्र तक इस सिस्टम को लागू कर दिया जाएगा।


MP के भोपाल में हुआ प्रोग्राम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (MP capital Bhopal) स्थित मिंटो हॉल में स्कूल शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा नेशनल लेवल का प्रोग्राम आयोजित करवाया (program organized) गया। इसमें कई राज्यों के शिक्षा बोर्ड, NCERT, CBSE, ICSE, IB Cambridge Board के अधिकारी और एजुकेशन एक्सपर्ट (education expert) को शामिल किया गया। उन्होंने अपने बोर्ड के सिस्टम और एग्जाम पैटर्न पर डिस्कशन (Discussion on system and exam pattern) किया। 

शिक्षा विभाग में होंगे यह बदलाव

  • ओपन बुक एग्जाम पैटर्न के रास्ते तलाशे जा रहे हैं।
  • ऑनलाइन एजुकेशन और ऑनलाइन एग्जाम के ऑप्शन तलाशे जा रहे हैं। 
  • स्टूडेंट दो या ज्यादा स्ट्रीम के सब्जेक्ट की पढ़ाई एक साथ कर सकेंगे। 
  • बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ्स सब्जेक्ट का सिलेक्शन किया जा सकेगा। 
  • सभी स्कूलों में इंटरनेट सुविधा लगाने के प्रयास हो रहे हैं। 
  • स्किल आधारित शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। 
  • ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सभी सब्जेक्ट्स पर 700 से ज्यादा वीडियो तैयार किए गए हैं, इससे स्टूडेंट्स को हेल्प मिलेगी।
  • 15,500 क्वेश्चन का प्रश्न बैंक भी बनाया गया है। 

 

Share:

Lenovo ने मार्केट में लॉन्‍च किये तीन ThinkVision large format डिस्प्ले, जानें कीमत व फीचर्स

Fri Dec 17 , 2021
नई दिल्‍ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Lenovo ने अपने तीन नए ThinkVision large format displays (LFD) को लॉन्च कर दिया है, जिसमें ThinkVision T86, ThinkVision T75 और ThinkVision T65 शामिल हैं। नए ThinkVision LFDs को मीटिंग रूम्स और क्लास रूम्स के इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया गया है। नया लेनोवो थिंकविज़न एलएफडी में वीडियो कॉन्फेंसिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved