• img-fluid

    PM आवास में चाय पर चर्चा, खट्टर बोले- ‘मोदी उन्हें ही बुलाते हैं घर, जिनको बनाना है मंत्री’

  • June 09, 2024

    डेस्क। अब से कुछ ही घंटों बाद मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। पीएम मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। पीएम मोदी के शपथ समारोह से पहले पीएम आवास पर बीजेपी नेताओं और संभावित मंत्रियों की चाय पर बैठक हुई। इस बैठक के बाद बीजेपी और एनडीए के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम आवास पर हुई चाय की बैठक के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व करनाल से सांसद मनोहर लाल खट्टर ने मनोनीत पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।


    मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि नरेंद्र मोदी की एक रस्म है कि वह लोगों को चाय बैठक के लिए अपने आवास पर बुलाते हैं। वह केवल उन्हीं लोगों को बुलाते हैं, जिन्हें वह अपने मंत्रिमंडल में शामिल करना चाहते हैं। कुछ औपचारिकताएं पूरी होनी थीं, जो मैंने पूरी कर ली हैं। उन्होंने मुझे अगले 24 घंटे दिल्ली में रहने के लिए कहा है। बैठक में मेरे अलावा राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद थे।

    पीएम आवास से निकलने के बाद बेगूसराय से बीजेपी के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मनोनीत पीएम मोदी को धन्यवाद किया। साथ ही कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इसके सिवा कोई संकल्प ही नहीं है। एनडीए है, एनडीए था और एनडीए रहेगा।

    Share:

    नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लिया

    Sun Jun 9 , 2024
    भुवनेश्वर। बीजेडी नेता और पूर्व सीएम नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने का फैसला किया है। अगर मैंने इस यात्रा के दौरान किसी को ठेस पहुंचाई हो, तो मुझे खेद है।’ वीके पांडियन ने बीजू जनता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved