• img-fluid

    पीएम मोदी पर चर्चा…, राहुल ने तेजस्वी-मीसा के साथ खाने के टेबल पर गपशप का वीडियो किया शेयर

  • May 28, 2024

    पटना (Patna)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लगभग पूरे हो चुके हैं. अब सिर्फ आखिरी चरण की वोटिंग (Last phase of voting) बची है. 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के मतदान होंगे और 4 जून को मतगणना होगी. चुनाव के अंतिम दौर में राजनेता प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं, जिसमें सोशल मीडिया भी अहम भूमिका निभा रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi.) सोमवार को बिहार में थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) और मीसा भारती (Misa Bharti) के साथ पीएम मोदी पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं।


    वीडियो में तीनों नेता खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी के हालिया बयान का जिक्र करते हुए राहुल गांधी कहते हैं, ‘ये जो कह रहे हैं मैं भगवान का काम करता हूं… ये नर्वसनेस है.’ वह तेजस्वी यादव से पूछते हैं, ‘बिहार के चुनाव में आपको क्या लग रहा है?’ जवाब में वह कहते हैं, ‘शुरू से मैं कहता रहा हूं, चौंकानें वाला रिजल्ट आएगा।

    ’10 साल में बिहार के लिए कुछ नहीं किया’
    राहुल ने कहा, ‘है ना यूपी में और बिहार में.’ तेजस्वी ने कहा, ‘ये बहुत आसान नहीं… लोग काम देखना चाहते हैं… 10 साल मौका दिया, कुछ नहीं किया बिहार के लिए… तो लोग समझ चुके हैं कि मोदी जी झूठ बहुत बोलते हैं.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘नॉन स्टॉप झूठ बोलते हैं… नैचुरली, बिल्कुल बिना झिझक के.’

    मीसा भारती ने कहा, ‘बिना सोचे समझे बोलते हैं.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘कुछ भी बोल सकते हैं. आपने नोटिस किया कि इनका जो नॉर्मल कैंपेनिंग होता है, वो चल नहीं रहा है और हमारी बात बोल रहे हैं.’ तेजस्वी ने कहा, ‘बिहार में कोई कनेक्ट बेस नहीं है उनका… न कोई भीड़ होती है… न कुछ होता है… अब लोग ऊब चुके हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

    बिहार में पीएम मोदी पर राहुल गांधी का निशाना
    राहुल ने कहा, ‘क्रेडिबिलिटी चली गई पूरी.’ वीडियो के आखिर में तेजस्वी यादव बोले, ‘देश की जनता मोदी जी को भगा रही है… फटाफट फटाफट फटाफट.’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार के बख्तियारपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं जबकि रोजगार के मुद्दे पर वह चुप रहते हैं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के हालिया साक्षात्कारों का भी जिक्र किया।

    Share:

    भारत में सैमसंग और वनप्लस के बाद, अब ये कंपनी ला रही Fold Phone

    Tue May 28 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। वीवो (Vivo ) ने आधिकारिक तौर पर भारत के लिए अपना पहला बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन (foldable smartphone) टीज किया है। चीनी ब्रांड पिछले कुछ समय से अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को चीन के बाजार में उतार रहा है हालांकि अब कंपनी भारत में भी आ रही है। भारत में, केवल तीन ब्रांड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved