img-fluid

CWC की बैठक में कई मुद्दो पर हुई चर्चा, कांग्रेस अध्‍यक्ष पद संभालने के लिए राहुल गांधी से की अपील

October 16, 2021

नई दिल्ली: कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में पार्टी के अध्यक्ष पद पर अनौपचारिक विचार विमर्श हुआ। इस बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं की राय थी कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अध्यक्ष पद संभालना चाहिए। इस प्रस्ताव के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि वो इस पर विचार करेंगे। ।

के सी वेणुगोपाल ने दी जानकारी
कार्य समिति की बैठक खत्म होने के बाद आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में के सी वेणुगोपाल (K C Venugopal) ने कहा, ‘4 घंटे तक चली बैठक में पार्टी को मजबूत करने, पार्टी के नए अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव (Assembly elections) समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान तीन प्रस्ताव भी पास किए गए हैं। CWC की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे थे। इसी दौरान एक राजनीतिक प्रस्ताव समेत महंगाई और किसानों पर भी प्रस्ताव पास हुआ।’



सितंबर 2022 में नया अध्यक्ष?
वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी 1 नवंबर से अपना सदस्यता अभियान शुरू करेगी जो 31 मार्च, 2022 तक चलेगा। इसी तरह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, पीसीसी एक्जीक्यूटिव और एआईसीसीसी सदस्य पद के चुनाव के लिए प्रकिया अगले साल 21 जुलाई से शुरू होकर अगस्त 2022 तक पूरी हो जाएगी।

‘G-23 नेताओं को फटकार’
शनिवार को अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (President Sonia Gandhi) की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक लंबे अंतराल के बाद हुई। कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने पार्टी के स्थायी अध्यक्ष की मांग कर रहे जी-23 नेताओं को फटकार लगाई उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मैं ही पार्टी की स्थायी अध्यक्ष हूं। किसी को भी मीडिया के माध्यम से मुझ तक बात पहुंचाने की जरूरत नहीं है। बेहतर होगा कि खुद मझसे बात करें।’ अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक में नेताओं को संदेश दिया कि आपसी मनमुटाव को दूर करेंगे तभी आगामी विधानसभा चुनाव में हम बेहतर परिणाम दे सकेंगे।

Share:

भोपाल हाट बाजार में एक छत के नीचे 12 राज्यों के उत्पाद

Sat Oct 16 , 2021
भोपाल ! खादी वस्त्र और खादी उत्पादों (Khadi Garments & Khadi Products) को अपनी जीवन-शैली में शामिल करने की जरूरी है। इससे हम परम्परागत हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के साथ ही बुनकरों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने में सहयोगी बन सकते हैं। यह बात मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव  […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved