नई दिल्ली: कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में पार्टी के अध्यक्ष पद पर अनौपचारिक विचार विमर्श हुआ। इस बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं की राय थी कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अध्यक्ष पद संभालना चाहिए। इस प्रस्ताव के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि वो इस पर विचार करेंगे। ।
के सी वेणुगोपाल ने दी जानकारी
कार्य समिति की बैठक खत्म होने के बाद आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में के सी वेणुगोपाल (K C Venugopal) ने कहा, ‘4 घंटे तक चली बैठक में पार्टी को मजबूत करने, पार्टी के नए अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव (Assembly elections) समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान तीन प्रस्ताव भी पास किए गए हैं। CWC की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे थे। इसी दौरान एक राजनीतिक प्रस्ताव समेत महंगाई और किसानों पर भी प्रस्ताव पास हुआ।’
‘G-23 नेताओं को फटकार’
शनिवार को अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (President Sonia Gandhi) की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक लंबे अंतराल के बाद हुई। कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने पार्टी के स्थायी अध्यक्ष की मांग कर रहे जी-23 नेताओं को फटकार लगाई उन्होंने कहा, ‘फिलहाल मैं ही पार्टी की स्थायी अध्यक्ष हूं। किसी को भी मीडिया के माध्यम से मुझ तक बात पहुंचाने की जरूरत नहीं है। बेहतर होगा कि खुद मझसे बात करें।’ अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक में नेताओं को संदेश दिया कि आपसी मनमुटाव को दूर करेंगे तभी आगामी विधानसभा चुनाव में हम बेहतर परिणाम दे सकेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved