शहडोल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आदिवासियों (tribals) के साथ कई पल बिताएंगे। इस दौरान वे खटिया पर आदिवासियों से चर्चा करते हुए उनके दिलों में झाकेंगे। वे आज प्रदेश के एक करोड़ आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) वितरण का शुभारंभ भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज दोपहर करीब साढ़े 3 बजे शहडोल (Shahdol) पहुचेंगे, जहां लालपुर मैदान में सभा को संबोधित करने के बाद पकरिया गांव पहुंचेंगे, जहां वे जनजाति समुदाय, स्वयं सहायता समूह, विभिन्न पंचायत समितियों के नेताओं के साथ ही ग्राम फुटबाल टीम के कप्तानों से संवाद भी करेंगे। इस दौरान वे खटिया पर बैठकर आदिवासियों के साथ भोजन भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज प्रदेश के एक करोड़ आयुष्मान कार्ड धारियों के कार्ड वितरण का शुभारंभ भी करेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय सीकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत करने के साथ ही जेनेटिक स्टेटस कार्ड का वितरण भी करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि देते हुए गौरव यात्रा का समापन भी करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तमाम तैयारियां की गई है। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समूह का नृत्य भी होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved