चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में 21 अप्रैल को होने वाली एक शादी समारोह (Wedding Function) की चर्चा इस समय पूरे जिले में है. शादी में तय कार्यक्रम के अनुसार दूल्हा-दुल्हन पहले रक्तदान करने के साथ-साथ अनाथ बच्चों को भोजन कराएंगे, जिसके बाद वे वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने के बाद सात फेरे लेंगे. इसको लेकर दूल्हा पक्ष की ओर से शादी कार्ड छपवाया गया है. जिसमें उनके शादी वाले दिन होने वाले कार्यक्रमों को विवरण दिया गया है.
बता दें कि चंदौली नगर पंचायत के गौतम नगर निवासी अजीत कुमार की शादी 21 अप्रैल को होनी है. बताया जा रहा है कि अजीत रक्तदान में हमेशा आगे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अजीत ने अपनी शादी के दिन दोपहर 11 बजे रक्तदान का कार्यक्रम रखा है. इसके बाद 12 बजे गरीब और अनाथ बच्चों में भोजन वितरण करेंगे. शाम 6 बजे वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से आशीर्वाद लेने के बाद घोड़ी चढ़ेंगे. अजीत कुमार एक समाजसेवी भी हैं. इस अनोखी शादी की चर्चा नगर में हो रही है. लोग उनकी इस नेक पहल की सराहना कर रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved