उज्जैन। जीएसटी दिवस पर टैक्स प्रेक्टिश्नर्स एसोसिएशन द्वारा जीएसटी कानून लागू होने की 5वीं वर्षगांठ पर राज्य कर विभाग, वाणिज्यिक कर भवन के अधिवक्ता कार्यालय में परिचर्चा एवं संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में राज्यकर विभाग के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया। इसी के साथ संस्था के अधिवक्ताओं समेत संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। राज्य कर विभाग की उपायुक्त विनिता जैश शर्मा, सहायक आयुक्त संगीता भदौरिया, राज्य कर अधिकारी विनय रावत आदि का स्वागत किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में अभिभाषक जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि किस प्रकार से 12 वर्षों के परिश्रम और इच्छाशक्ति के बाद 1 जुलाई 2017 को भारत सरकार ने लगभग 15 से अधिक प्रकार के अप्रत्यक्ष करों को समाप्त कर एक राष्ट्र एक कर के रूप में जीएसटी को लागू किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved