• img-fluid

    लोकसभा चुनाव में 538 सीटों पर डाले गए वोटों की संख्या में पायी गयी विसंगतियां, ADR की रिपोर्ट में दावा

  • July 30, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में 538 संसदीय सीटों (Parliamentary seats) पर डाले गए वोटों की संख्या और गिने गए वोटों (Votes) की संख्या में विसंगतियां पाई गई हैं। भारतीय राजनीति और चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने वाले संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (ADR) के संस्थापक प्रो. जगदीप छोकर (Pro. Jagdeep Chhokar) ने सोमवार को प्रेस क्लब में रिपोर्ट जारी करते हुए ये दावा किया।

    दावे के अनुसार लोकसभा की 362 सीटों पर डाले गए कुल मतों से 5 लाख 54 हजार 598 वोट कम गिने गए हैं, जबकि 176 सीटों पर डाले गए कुल वोटों से कुल 35 हजार 93 वोट अधिक गिने गए हैं।

    एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में, 2024 के लोकसभा चुनाव में डाले गए कुल मतों और गिने गए मतों की संख्या में अधिक विसंगतियां देखने को मिली है। वर्ष 2019 में जहां सिर्फ 347 सीटों पर विसंगतियां पाई गई थी, 2024 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर यह आंकड़ा 538 सीट हो गया।

    प्रो. जगदीप छोकर ने कहा है कि ‘मतदान का अंतिम आंकड़ा जारी करने में अत्यधिक देरी, निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केंद्रों के अलग-अलग आंकड़ों का अभाव और अंतिम मिलान किए गए आंकड़ों के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित किए गए या नहीं, ये सभी ऐसे कारक हैं जो चुनाव परिणामों की सत्यता के बारे में आम लोगों में चिंता और संदेह पैदा किया है।’


    स्पष्टीकरण देने में विफल रहा है आयोग
    एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक वोटों की गिनती, ईवीएम में डाले गए वोटों में अंतर, मतदान में वृद्धि, मतदान किए गए वोटों की संख्या का खुलासा न करना, डाले गए वोटों के आंकड़ों को जारी करने में अनुचित देरी और अपनी वेबसाइट से कुछ डेटा को साफ करने के अंतिम और प्रामाणिक डेटा जारी करने से पहले चुनाव परिणाम घोषित करने में कोई उचित स्पष्टीकरण देने में विफल रहा है।

    मतदाताओं के मन में पैदा हुई आशंकाएं
    प्रो. छोकर ने कहा कि ‘लोकसभा, 2019 और लोकसभा चुनाव 2024 में देखी गई उल्लंघन, अवैधताओं और अनियमितताओं की गंभीर घटनाओं के खिलाफ उचित कदम उठाने में निर्वाचन आयोग की विफलता ने मतदाताओं के मन में आशंकाएं पैदा की हैं। इन आशंकाओं को गंभीरता से संबोधित किया जाना चाहिए और उन्हें दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग को समुचित कदम उठाने चाहिए।

    एडीआर ने इसके असर को स्पष्ट नहीं किया
    एडीआर ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि डाले गए मतों की कुल संख्या और गिने गए मतों की संख्या में विसंगतियां होने से कितनी सीटों पर परिणाम अलग आए होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक 538 सीटों पर कुल 5 लाख 89 हजार 691 वोट में विसंगतियां है। इसमें कहा गया है कि 362 सीटों पर डाले गए कुल मतों से 5 लाख 54 हजार 598 वोट कम गिने गए हैं, जबकि 176 सीटों पर डाले गए कुल वोटों से कुल 35 हजार 93 वोट अधिक गिने गए हैं।

    17वें आम चुनाव में भी विसंगतियां मिली थीं
    एडीआर ने कहा कि 17वें लोकसभा चुनाव के दौरान भी डाले गए मतों और गिने गए मतों में विसंगतियां पाई गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि विशेषज्ञों और एडीआर की एक टीम द्वारा किए गए शोध के मुताबिक विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या और गिने गए मतों की संख्या के बीच गंभीर विसंगतियां पाई गईं। 2019 के चुनावों के बारे में कहा गया है कि 542 लोकसभा सीटों में से 347 सीटों पर विसंगतियां पाई गई थी।

    पिछले चुनाव में 195 सीटों पर विसंगति नहीं
    रिपोर्ट के अनुसार 2019 के चुनाव में 195 सीटों पर डाले गए मतों और गिने गए मतों में किसी तरह की विसंगतियां नहीं थी। 2019 में विसंगतियां 1 वोट (सबसे कम) से लेकर 1 लाख 1323 वोटों तक थीं, जो कुल वोटों का 10.49 प्रतिशत (सबसे अधिक) था। साथ ही 2019 में लोकसभा की 6 सीटें ऐसी थीं, जहां वोटों में विसंगति जीत के अंतर से अधिक थी। विसंगतियों की कुल मात्रा 739104 वोटों की प्रकृति की थी।

    राज्यवार कहां कैसी स्थिति
    उत्तर प्रदेश: कुल सीट-80, सभी सीटों पर विसंगतियां
    55 सीटों पर डाले गए कुल मतों से 53960 कम मतों की गिनती।
    25 सीटों पर डाले गए कुल मतों में से 6124 वोटों की अधिक गिनती

    बिहार: कुल सीट 40, सभी सीटों पर विसंगतियां
    19 सीटों पर डाले गए कुल मतों से 9924 कम मतों की गिनती।
    21 सीटों पर डाले गए कुल मतों में से 5015 वोटों की अधिक गिनती।

    झारखंड: कुल सीट 14, सभी सीटों पर विसंगतियां
    12 सीटों पर डाले गए कुल मतों से 26342 कम मतों की गिनती।
    2 सीटों पर डाले गए कुल मतों में से 393 वोटों की अधिक गिनती।

    दिल्ली: कुल 7 सीट, सभी सीटों पर विसंगतियां
    सभी 7 सीटों पर डाले गए कुल मतों से 8159 कम मतों की गिनती।

    उत्तराखंड: कुल पांच सीट, सभी में विसंगतियां
    सभी 5 सीटों पर डाले गए कुल मतों से 6315 कम मतों की गिनती।

    Share:

    आत्मनिर्भर इंदौर और पारदर्शिता को समर्पित बजट

    Tue Jul 30 , 2024
    इंदौर। नगर निगम इंदौर (Municipal Corporation Indore) ने आज अपना वार्षिक बजट (annual budget) पेश किया। जिसमें इंदौर को आत्मनिर्भर (Self-reliance) बनाने और पूर्ण रूप से डिजिटल (Digital) बनाने का संकल्प प्रदर्शित किया है। संपत्तिकर में 2 से 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। •नगर निगम को पूर्ण डिजिटल बनाने के लिए संकल्पित एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved