• img-fluid

    नए iPhone 15 पर पाएं 5,000 रुपये की बड़ी छूट, iPhone 14-13 को भी सस्ते में खरीदें , जानें डिटेल

  • September 21, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। iPhone 15 Series के लिए प्री-बुकिंग (pre-booking)की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप भी नए फोन्स को खरीदना (Purchase)चाहते हैं. लेकिन, ज्यादा कीमत के चलते परेशान (Worried)हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. ग्राहक नए फोन्स पर इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. नए फोन्स के अलावा ग्राहक डिस्काउंट का फायदा पुरानी iPhone 14 series पर भी उठा सकेंगे. आइए जानते हैं डिटेल.


    Apple द्वारा HDFC क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर के जरिए लेटेस्ट iPhone मॉडल्स को खरीदने पर 6,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. 6,000 रुपये की बचत iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल्स पर की जा सकेगी. वहीं, रेगुलर iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर ग्राहक 5,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. इतना ही नहीं ग्राहक iPhone 14 पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट और iPhone 13 मॉडल्स पर 3,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे.

    इतनी होगी iPhone 15 की कीमत
    इस ऑफर के साथ ग्राहक iPhone 15 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत की जगह 74,900 रुपये में खरीद पाएंगे. इसी तरह iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये की जगह 84,900 रुपये हो जाएगी. iPhone 15 Pro का बेस वेरिएंट HDFC ग्राहकों को 1,28,900 रुपये में और iPhone 15 Pro Max 1,53,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा.

    वहीं, iPhone 14 की बात करें तो इसे 69,900 रुपये की जगह 65,900 रुपये में और iPhone 14 Plus को 79,900 रुपये की जगह 75,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसी तरह HDFC बैंक डील के साछ iPhone 13 और iPhone SE को ग्राहक क्रमश: 56,900 (MRP: 59,900) और 47,990 रुपये (MRP: 49,900) में खरीद पाएंगे.

    Share:

    Canada: 17 साल अवैध रूप से रहा निज्जर, आतंकी घोषित होते ही दे दी गई नागरिकता

    Thu Sep 21 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। कनाडा (Canada) के आव्रजन मंत्री मार्क मिलर (Immigration Minister Mark Miller) ने दावा किया कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar) 3 मार्च, 2015 से कनाडाई नागरिक था। जबकि, निज्जर 1997 में फर्जी पासपोर्ट (fake passport) के साथ कनाडा में दाखिल हुआ। बाद में उसने कनाडा सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved