img-fluid

Flipkart Sale: Vivo के रंग बदलने वाले 5G फोन पर मिल रही 24 हजार रुपये की छूट, ऐसे खरीदें बिल्कुल सस्ते में

January 20, 2022

नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग सेविंग डेज (Big Saving Days) सेल शुरू हो चुकी है, जो 22 जनवरी तक चलने वाली है. फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart Sale) के दौरान स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर धमाकेदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. स्मार्टफोन्स पर भी धांसू डील्स मिल रही हैं.

अगर आपका बजट कम है और नया फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर आपको महंगे से महंगे फोन भी काफी सस्ते में मिल जाएंगे. Vivo ने हाल ही में अपना नया 5जी फोन (Vivo V23 5G) लॉन्च किया है, जिसका पैनल रंग बदलता है. उसकी कीमत 34,990 रुपये हैं, लेकिन बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा उठाकर आप फोन को 10,540 रुपये में खरीद सकते हैं.


Vivo V23 5G Offers And Discounts
Vivo V23 5G 8GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट की लॉन्च प्राइज 34,990 रुपये है, लेकिन सेल में फोन 29,990 रुपये में उपलब्ध है. सेल के दौरान फोन पर 5 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स हैं, जिससे फोन की कीमत और कम हो जाएगी.

Vivo V23 5G Bank Offer
Vivo V23 5G को खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. यानी फोन की कीमत 27,490 हो जाएगी.

Vivo V23 5G Exchange Offer
Vivo V23 5G पर 16,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं, तो इतना ऑफ पा सकते हैं. पूरा ऑफ आपको तभी मिलेगा जब फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप 16,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफ पाने में कामयाब रहे, तो फोन की कीमत 10,540 रुपये हो जाएगी. यानी 34,990 रुपये वाले फोन को आप सिर्फ 799 रुपये में खरीद सकेंगे.

Share:

हर महीने सवा तीन लाख उपभोक्ता जमा कर रहे कैशलेस बिल

Thu Jan 20 , 2022
घर बैठे बिल भरो, हर माह छूट पाओ… बढ़ रहा ऑनलाइन का चल एक वर्ष में उपभोक्ताओं ने बचाए 12.25 करोड़ इंदौर, कमलेश्वरसिंह सिसौदिया। बिजली कनेक्शन (electricity connection) कटने का न डर, न लाइन में लगने का झंझट और न ही छुट्टी के दिन काम नहीं होने की बात…इन्हीं बातों की खासियत से मालवा और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved