img-fluid

Ravindra Jadeja की पत्नी रीवाबा और बहन के बीच कलह, जानें क्या है पूरा मामला

September 10, 2021

नई दिल्ली. क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बहन (Sister) और उनकी पत्नी (Wife) के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. मौजूदा विवाद ने भारतीय क्रिकेट (Indian cricket) प्रशंसकों का ध्यान खींचा है. मिली जानकारी के अनुसार जडेजा की बहन नयनाबा और पत्नी रीवाबा के बीच सियासी जंग छिड़ गई है. मुद्दा मास्क (issue mask) न पहनने का है.

जडेजा की पत्नी रीवाबा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता हैं. रीवाबा करणी क्षत्रिय सेना के सौराष्ट्र इकाई की अध्यक्ष भी हैं. रीवाबा सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती हैं. दूसरी ओर बहन नयनाबा कांग्रेस में हैं. एक ओर रीवाबा को जहां जडेजा का साथ मिला हुआ है तो वहीं नयनाबा को बहन और पिता का साथ मिला है. इससे घर में ही राजनीतिक कलह का दौर जारी है.


मराठी वेबसाइट लोकमत के अनुसार रीवाबा और नयनाबा के बीच विवाद की शुरुआत एक राजनीतिक कार्यक्रम के बाद हुई. दरअसल रीवाबा के एक कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस कार्यक्रम में उन्होंने ठीक से मास्क नहीं पहना था. इस पर टिप्पणी करते हुए नयनाबा ने आलोचना की. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग गुजरात में तीसरी लहर के जिम्मेदार होंगे.

इससे पहले बीते साल अगस्त 2020 में भी रीवाबा मास्क नहीं पहनने को लेकर विवादों में घिरी थीं. कार से उतरते वक्त उन्होंने मास्क नहीं पहना था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोक लिया था, जिस पर उस वक्त भी काफी विवाद हुआ था. बता दें गुजरात में पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई और संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक संक्रमण के 8,25,563 मामले सामने आ चुके हैं.

Share:

तालिबान के मसले पर इस देश के कप्तान ने दी T20 WC के बहिष्कार की धमकी

Fri Sep 10 , 2021
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम (Test Teem) के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के खेलने पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि तालिबान ने अफगानिस्तान में महिलाओं के खेलने पर पाबंदी (Taliban Ban on Women Cricket) लगा दी है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved