img-fluid

जेल में साधु के साथ बंद रहे बदमाश की सूचना पर खुलासा

March 28, 2024

इंदौर। साधु के वेश में शहर में चार से अधिक लूट करने वाले गुजराज के किशन नाथ को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि खरगोन की जेल में एक साल पहले बंद इंदौर के एक बदमाश की सूचना पर पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश किया है।
तिलकनगर, अन्नपूर्णा और एरोड्रम क्षेत्र में साधु के वेश में कार से आए बदमाशों ने चार वारदातें कर जेवर लूटे थे। गिरोह ने उज्जैन में भी दो वारदातें की थीं, लेकिन गिरोह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। पुलिस को फुटेज तो मिले थे, लेकिन कार बिना नंबर की होने से पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही थी। इसी बीच पुलिस की टीम ने कुछ पुराने बदमाशों को फुटेज दिखाए तो 2022 में खरगोन जेल में बंद इंदौर के एक आरोपी ने बताया कि उसके साथ गुजरात का किशन नाथ नामक व्यक्ति बंद था। उसका गिरोह देशभर में वारदात करता है। इस पर पुलिस टीम खरगोन पहुंची और जानकारी जुटाई तो पता चला कि कोतवाली पुलिस ने किशन नाथ को पकड़ा था। उसका फोटो और पता पुलिस को मिल गया। फरियादी को वह फोटो दिखाया तो वे पहचान गए। इस पर टीम वहां पहुंची और गिरोह का पर्दाफाश किया।

कभी जीजा तो कभी साला बनता है साधु
पुलिस ने बताया कि किशन नाथ का साला प्रकाश उसके साथ रहता है और गाड़ी चलाता है। ये किराए से कार लेकर आते हैं और उसकी नंबर प्लेट वारदात के समय निकाल देते हैं। कभी किशन तो कभी प्रकाश साधु बनता और वारदात करते। प्रकाश की तलाश जारी है। वहीं आरोपियों से बाकी वारदातों के संबंध में एरोड्रम पुलिस पूछताछ कर रही है।

लूट का हाथ माल प्रकाश के पास
किशन नाथ से पुलिस ने जब बाकी की लूट के मामल के बारे में पूछा तो बोला की प्रकाश के पास बाकी का माल है। लूट का माल बेचने का काम वहीं करता है। बताते है कि एक स्थानिय सुनार को यह माल बेचा गया है। इसके चलते अब एरोड्रम पुलिस की टीम वहां भेजी जा रही है। वहीं तिलकनगर और अन्नपूर्णा की घटना में वहां की पुलिस भी उसे रिमांड पर लेगी।

Share:

बिहार में स्टार प्रचारक बने मोहन यादव

Thu Mar 28 , 2024
भोपाल। भाजपा ने बिहार में मध्यप्रदेश के मुखिया मोहन यादव को भी स्टार प्रचारक बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। जातिगत फैक्टर के लिहाज से बिहार में लगातार मोहन यादव प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वे मध्यप्रदेश के साथ बिहार और यूपी में भी दौरे कर चुके हैं। गौरतलब है कि बिहार में 2024 के लिए लोकसभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved