• img-fluid

    अजित पवार के परिवार से जुड़े बेहिसाब धन का खुलासा, 4 करोड़ के गहनों से लेकर ये संपत्ति… शामिल

  • October 16, 2021

    मुंबई। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम अजित पवार के परिवार से जुड़ी बेहिसाब संपत्ति से जुड़ी अहम जानकारी बताई है। आयकर विभाग (Income tax department) ने बताया कि 7 अक्टूबर को छापेमारी में दो रियल एस्टेट समूहों की 184 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का पता लगाया गया।



    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बताया कि मुंबई, पुणे, बारामती, गोवा और जयपुर के 70 परिसरों पर सात अक्टूबर को छापे मारे गए थे। आयकर विभाग की ओर से बताया गया, ‘छापेमारी के दौरान मिले सबूतों से बेहिसाब और बेनामी धन के कई बार लेन-देन का पता चला।’ किसी का नाम बताए बिना कहा गया, ‘दोनों समूहों की करीब 184 करोड़ रुपये की बेहिसाब आय के सबूत मुहैया कराने वाले आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं।’

    4.32 करोड़ रुपये के गहने जब्त
    पवार ने छापेमारी के दिन मीडिया से कहा था कि उनकी तीन बहनों के परिसरों पर भी आयकर ने छापेमारी की। उनकी एक बहन महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर और दो बहनें पुणे में रहती हैं। सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 2.13 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति और 4.32 करोड़ रुपए के गहने जब्त किए गए थे।

    दिल्ली के पॉश इलाके में फ्लैट, गोवा में रिजॉर्ट
    बयान में कहा गया, ‘संदिग्ध तरीकों से मिले धन का इस्तेमाल मुंबई (Mumbai) के एक मुख्य इलाके में कार्यालय की इमारत, दिल्ली के एक पॉश इलाके में फ्लैट, गोवा में रिजॉर्ट, महाराष्ट्र में कृषि भूमि (agricultural land) और चीनी की मिलों जैसी विभिन्न पूंजियों में निवेश करने के लिए किया गया।’

    Share:

    इंदौर से है IPL खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का कनेक्शन, जानिए उनका बचपन

    Sat Oct 16 , 2021
    इंदौर। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2021-IPL) में बुधवार रात शारजाह में खेले गए मुकाबला काफी रोचक था, क्‍योंकि प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2021-IPL) में धूम मचाने वाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का इंदौर (Indore) से डायरेक्ट कनेक्शन है। बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए शहर के वेंकटेश अय्यर बल्ला लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved