मुंबई। आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के डेप्युटी सीएम अजित पवार के परिवार से जुड़ी बेहिसाब संपत्ति से जुड़ी अहम जानकारी बताई है। आयकर विभाग (Income tax department) ने बताया कि 7 अक्टूबर को छापेमारी में दो रियल एस्टेट समूहों की 184 करोड़ रुपए की बेहिसाब आय का पता लगाया गया।
4.32 करोड़ रुपये के गहने जब्त
पवार ने छापेमारी के दिन मीडिया से कहा था कि उनकी तीन बहनों के परिसरों पर भी आयकर ने छापेमारी की। उनकी एक बहन महाराष्ट्र (Maharashtra) के कोल्हापुर और दो बहनें पुणे में रहती हैं। सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी के दौरान 2.13 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति और 4.32 करोड़ रुपए के गहने जब्त किए गए थे।
दिल्ली के पॉश इलाके में फ्लैट, गोवा में रिजॉर्ट
बयान में कहा गया, ‘संदिग्ध तरीकों से मिले धन का इस्तेमाल मुंबई (Mumbai) के एक मुख्य इलाके में कार्यालय की इमारत, दिल्ली के एक पॉश इलाके में फ्लैट, गोवा में रिजॉर्ट, महाराष्ट्र में कृषि भूमि (agricultural land) और चीनी की मिलों जैसी विभिन्न पूंजियों में निवेश करने के लिए किया गया।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved