• img-fluid

    ग्रीन पार्क में मिले शव के मामले में खुलासा, पत्नी ने रचा हत्या का षड्यंत्र

  • April 27, 2023

    दोस्त और उसके साथी से मौत के घाट उतरवाया
    इन्दौर।  गुमशुदा युवक (Missing youth) की हत्या (murder) कर शव (dead body) को धार रोड (Dhar Road) स्थित राजकुमार नगर बांक (Rajkumar Nagar Bank) में फेंक दिया गया था। उसकी हत्या का जो षड्यंत्र रचा गया था, उसमें उसकी पत्नी (wife) भी शामिल थी। पत्नी के परिचित दो लोगों ने वारदात को अंजाम दिया।


    बीते दिनों ग्रीन पार्क ( Green Park) के समीप खाली मैदान में 35 साल के जावेद पिता सत्तार निवासी राजकुमार नगर बांक धार रोड चंदन नगर का शव मिला था। उसकी हत्या की गई थी। चंदन नगर टीआई सुनील शर्मा ने बताया कि हत्या के मामले में सद्दाम पिता अखलाक हुसैन निवासी अहमद नगर बांक को गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में बताया कि उसने साथी शाकिर निवासी कब्रिस्तान के पास नूरानी नगर के साथ मिलकर जावेद को बुलाया और रिक्शा में लेकर राऊ गए। इसके बाद तीनों ने मिलकर शराब पी और लौटते समय जावेद को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। बाद में उसके शव को फेंक आए। पूछताछ में आरोपी ने यह भी कबूला की जावेद की पत्नी रुखसाना से उसकी पहचान थी। जान-पहचान की बात जावेद को पता चली तो उसने विवाद किया और रुखसाना के साथ मारपीट की। यह बात रुखसाना ने सद्दाम को बताई और फिर रुखसाना, सद्दाम और शाकिर ने मिलकर जावेद को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचते हुए धोखे से बुलाया। जावेद को मारने के दौरान रुखसाना मौजूद नहीं थी, लेकिन वह षड्यंत्र रचने के दौरान मौजदू थी, जिसके चलते उस पर सद्दाम, शाकिर के साथ मिलकर षड्यंत्र रचने की कार्रवाई की गई है।

    Share:

    इंदौर: 900 करोड़ सडक़ों-पुलों के साथ निगम सीमा में शामिल 30 गांवों पर होंगे खर्च

    Thu Apr 27 , 2023
    – पार्षदनिधि की राशि में भी किया ईजाफा – निगम कर्मचारियों को नियमितिकरण की सौगात भी –  शमशान-कब्रिस्तान पर भी 11 करोड़ खर्च – प्रत्येक विधानसभा में एक-एक खेल कॉम्पलेक्स इंदौर, राजेश ज्वेल। नगर सरकार (Indore  Nagar Nigam) के आज प्रस्तुत बजट (Budget) में लगभग 900 करोड़ की राशि सडक़ों-पुलों के साथ निगम सीमा में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved