• img-fluid

    अनुशासन मंजिल तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करता है : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

  • March 09, 2024


    गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of UP) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि अनुशासन (Discipline) मंजिल तक पहुंचाने का मार्ग (Way to Reach the Destination) प्रशस्त करता है (Paves) । उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है। जीवन के किसी क्षेत्र में सफलता के लिए अनुशासन अनिवार्य है। अनुशासन आत्मानुशासन से पैदा होता है और यह जीवन भर सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है, मंजिल तक पहुंचाने का मार्गदर्शन करता है।


    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर के सिक्टौर (तालकंदला) में एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) ट्रेनिंग एकेडमी का भूमि पूजन और शिलान्यास करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित किया। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर की ट्रेनिंग एकेडमी का निर्माण 10 एकड़ क्षेत्रफल में 55 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
    शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि 1948 में संसद के एक अधिनियम से गठित एनसीसी युवाओं को एकता और अनुशासन के लिए प्रेरित करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है।

     

    एनसीसी को आज के युवाओं के जीवन का हिस्सा बनाना पीएम नरेंद्र मोदी का विजन है। पीएम मोदी के विजन को मिशन मोड पर आगे बढ़ाने के लिए गोरखपुर में एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना की जा रही है। यह एकेडमी एकता और अनुशासन की वह पाठशाला बनेगी, जहां से सामाजिक एकता के माध्यम से राष्ट्रीय एकात्मकता को मजबूत किया जाएगा।

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति या संस्था की तरफ से प्रयास किया जाता है तो सरकार दो कदम आगे बढ़कर सहयोग करती है। एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी के लिए गोरखपुर मुख्यालय ने ऐसा ही प्रयास किया। देश की आबादी का सबसे बड़ा राज्य होने के चलते यूपी के लिए इस एकेडमी का अपना महत्व होगा। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर में आने वाले 11 जिलों में से 4 जिले सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच आकांक्षी जनपद हैं। एनसीसी एकेडमी में प्रशिक्षित युवा इन जिलों को विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

    Share:

    राहुल गांधी के अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर संशय बरकरार

    Sat Mar 9 , 2024
    लखनऊ । राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अमेठी से (From Amethi) लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर (Over Contesting Lok Sabha Elections) संशय बरकरार है (Doubts Persist) । हालांकि, कांग्रेस ने अमेठी सीट को लेकर अभी पत्ते नहीं खोले हैं। ऐसे में वायनाड से राहुल गांधी का टिकट फाइनल होने के बाद यूपी की इस लोकसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved