• img-fluid

    आपदा से जूझ रहे हिमाचल को NDRF फंड से 200 करोड़ रुपये मंजूर, केंद्र सरकार से मिली बड़ी राहत

  • August 20, 2023

    शिमला. बाढ़, बारिश और लैंडस्लाइड (Flood, Rain and Landslide) जैसी आपदा से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को 200 करोड़ रुपये आर्थिक मदद मिलेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) की तरफ से हिमाचल प्रदेश को 200 करोड़ रुपये एडवांस पैसा (Advance Amount) देने के लिए मंजूरी दी है. आपदा प्रबंधन फंड के तहत यह राशि जारी की गई है.

    जानकारी के अनुसार, इससे पहले, मोदी सरकार ने दो किश्तों में हिमाचल प्रदेश 360 करोड़ रुपये जारी किए थे. वहीं, सात अगस्त को भी 190 करोड़ की केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को दिए थे.केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल में आपदा पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल, आपदा प्रबंधन की 20 टीमें और सेना की 20 कॉलम और 3 हेलीकॉप्टर हिमाचल में राहत और बचाव के काम में जुटे हुए हैं.


    गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल सरकार की तरफ बिना प्रस्ताव के बावजूद नुकसान के आंकलन के लिए टीमें भेजीं हैं. 19 से 21 जुलाई तक ये टीमें प्रदेश का दौरा कर चुकी हैं.दरअसल, हिमाचल प्रदेश में आपदा के बीच कांग्रेस सरकार का कहना है कि उन्हें केंद्र से रूटीन फंड मिला है, जबकि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि केंद्र सरकार पूरी तरह से मदद कर रही है. गौरतलब है कि हिमाचल सरकार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हाल ही में 2700 करोड़ रुपये भी मंजूर किए गए हैं.

    हिमाचल प्रदेश में 24 जून को मॉनसून की एंट्री हुई थी. इसके बाद से प्रदेश में जमकर तबाही हुई है. 340 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सीएम सुक्खू ने बताया कि 10 हजार करोड़ रुपये तक का नुकसान प्रदेश को हुआ है. हिमाचल सरकार केंद्र से मदद की राह ताक रही है. सीएम दिल्ली में मोदी से भी मिले थे.

    Share:

    एक जेसीओ सहित 9 सैनिकों की मौत हो गई लद्दाख में सेना का ट्रक नदी में गिरने से

    Sun Aug 20 , 2023
    लेह । लद्दाख में (In Ladakh) सेना का ट्रक नदी में गिरने से (An Army Truck Falls into River) एक जूनियर कमीशंड अधिकारी सहित (Including A JCO) नौ सैनिकों (9 Soldiers) की मौत हो गई (Died), जबकि एक अन्य घायल हो गया (Another was Injured) । अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना कथित तौर पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved