ग्यारसपुर। पिछले दिनों तेज हवाओं आंधी पानी में किसानों की खेत में खडी, कटी, उखडी रखी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है और शासन प्रशासन सरकार के इशारे पर निरंक जानकारी भेज रही है यह किसानों के साथ सरासर अन्याय है उक्त बात ग्यारसपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित धरना प्रदर्शन ज्ञापन कार्यक्रम में गंजबासौदा ग्यारसपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक निशंक कुमार जैन ने कही।
जनप्रतिनिधियों का अता पता नही
जैन ने कहा कि आज किसानों के ऊपर विपदा आई है अभी उनके आंसू पोंछने का समय है और भाजपा के जनप्रतिनिधियों का कौई अता पता नही है। किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर किए जा रहे प्रर्दशन को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम एसडीएम को रैली के रूप में जाकर सौंपा। ज्ञापन सौंपने के पहले रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर सरकार की सद्बुद्धि की कामना की एवं महंगाई डायन खाय जात है गाना गाकर महंगाई के लिए बिरोध दर्ज कराया।
कैंप लगाकर किया निराकरण
पूर्व विधायक ने विद्युत मंडल की भारी भरकम बिलों के विरोध में कार्यालय जाकर बिलों में सुधार करने केंप लगाकर निराकरण करने कहा एवं वन परिक्षेत्र कार्यालय जाकर अनुसूचित जाति और जनजातियों के पट्टे शुदा किसानों को हो रही परेशानियों पर परिक्षेत्राधिकारी को समन्वय करने कहा। कार्यक्रम में हैदरगढ ग्यारसपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जैन ग्यारसपुर ने किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved