कैनबरा। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) में ‘रेडियोएक्टिव कैप्सूल’ (‘Radioactive Capsule’) के गायब होने से हड़कंप मच गया है। सूचना फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। सरकार ने सावधान रहने के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक खनन में इस्तेमाल होने वाला एक रेडियोधर्मी कैप्सूल इस महीने 10-16 जनवरी के बीच ट्रक से खनन साइट पर ले जाते समय न्यूमैन शहर और पर्थ शहर के बीच कहीं गिर गया था। सुरक्षाबल और रिसर्च टीम इसे ढूंढ रही है। सरकार को इस बात का डर है कि कहीं इसे कोई गलती से छू न ले क्योंकि यह बेहद खतरनाक है। इसे छूने भर से गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा
अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग ने कहा कि सीजियम -137 (Caesium-137) युक्त छोटा सिल्वर कैप्सूल न्यूमैन के उत्तर से परिवहन के दौरान खो गया। इस रेडियोएक्टिव पदार्थ का इस्तेमाल खनन कार्यों में किया जाता है। इस पदार्थ के संपर्क में आने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है।
इसे छूने भर से भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
कैप्सूल कथित तौर पर एक रियो टिंटो लिमिटेड खदान से था। कंपनी ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एंड्रयू रॉबर्टसन ने कहा कि अगर कैप्सूल को शरीर के करीब रखा जाता है, तो त्वचा बुरी तरह जल सकती है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि अगर इसे लंबे समय तक रखा गया और उन्हें लंबे समय तक उजागर किया गया, तो उनके कुछ और गंभीर प्रभाव हो सकते हैं, जिसमें उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली पर प्रभाव भी शामिल है। उन्होंने कहा कि ऐसा सोचा गया था कि ट्रक के कंपन के कारण गेज अलग हो गया और फिर वस्तु उसमें से निकल गई।
डिपार्टमेंट ने एक तस्वीर भी जारी की
डिपार्टमेंट ने एक तस्वीर भी जारी की है जिसमे कैप्सूल लंबाई 8 एमएम और चौड़ाई 6 एमएम है। इसका साइज ऑस्ट्रेलियाई 10 सेंट के सिक्के से भी छोटा दिख रहा है। दरअसल, ये रेडियोएक्टिव कैप्सूल पर्थ से न्यूमैन के बीच 1,400 किलोमीटर के दायरे में कहीं गिर गया है। हालांकि सुरक्षा टीम जांच में जुटी है लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
वहीं लोगों को अलर्ट करते हुए डीएफईएस ने कहा कि यदि उन्हें ऐसा कोई वस्तु दिखता है तो तुरंत डिपार्टमेंट को कॉल करें और उस वस्तु से कम से कम 5 मीटर दूर रहे। डीएफईएस ने 133337 नंबर जारी करते हुए, इस पर कॉल कर सूचना देने की अपील की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved