- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी होगी ऑनलाइन
उज्जैन। पश्चिम रेलवे के उज्जैन समेत रतलाम मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर दिव्यांगों को ऑनलाइन पास जारी करने की सुविधा आगामी महीनों में मिलने लगेगी। इसके अलावा दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन तरीके से होने लगेगा। अभी दिव्यांगों को इस प्रक्रिया के लिए बार-बार रेलवे स्टेशन के वाणिज्य विभाग में आना-जाना पड़ता है।
इससे उन्हें काफी तकलीफ और परेशानी होती है। ज्यादातर दिव्यांगों को अपने साथ एक परिजन आदि को लाना पड़ता है। सारी व्यवस्था ऑनलाइन होने पर यह झंझट खत्म हो जाएगी। जोनल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य संजय बाकलीवाल ने इस संबंध में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) को पत्र लिखकर दिव्यांगों को आ रही परेशानी से अवगत कराया था। पत्र में बताया गया था कि पश्चिम रेलवे मुंबई और अहमदाबाद में तो दिव्यांगों के ऑनलाइन पास जारी कर रहा है, लेकिन रतलाम मंडल के उज्जैन या अन्य शहरों के विकलांगों को यह सुविधा नहीं दी जा रही है। इससे शहर से दूर या आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाने या पास बनवाने के लिए इंदौर स्टेशन तक आना पड़ता है। इसमें उनका समय और धन दोनों खर्च होता है। उज्जैन रतलाम मंडल का सर्वाधिक राजस्व देने वाला शहर है, इसलिए यहां यह सुविधा प्राथमिकता से दी जाना चाहिए। जीएम को लिखे पत्र के जवाब में रेलवे मुख्यालय ने बताया है कि संबंधित मांग रेल मंत्रालय को भेजी जा चुकी है। जल्द ही वहां से इस संबंध में अनुमति मिलने की उम्मीद है।