• img-fluid

    डिंडौरी में झोपड़ी में आग लगने से दिव्यांग बच्चा और दो बैल जिंदा जले

  • May 07, 2024
    डिंडौरी (Mumbai)। जिले के मेहेदवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भुरका (Gram Bhurka) में सोमवार को खेत में बनी एक झोपड़ी में अचानक आग लगने से चार वर्षीय दिव्यांग बच्चा और दो बैलों की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर जब फायर ब्रिगेड लेकर पुलिस गांव पहुंची तो पहुंच विहीन क्षेत्र होने से मौके तक फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंच पाई। पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह (Superintendent of Police Vahini Singh) ने बताया कि आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की जांच की जा रही है।


    जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार की शाम लगभग चार बजे के बाद की है। ग्राम भुरका स्थित एक खेत में बनी झोपड़ी में चार वर्षीय चंदन राज पुत्र हीरा उइके दो अन्य बालकों के साथ खेल रहा था। उसके दादा पानी लेने के लिए दूर गए हुए थे, तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई। इस दौरान दो बालक तो बाहर भागने में कामयाब हो गए, लेकिन दिव्यांग चंदन राज झोपड़ी से बाहर नहीं निकल पाया और आग ने विकराल रूप ले लिया। झोपड़ी में ही बंधे दो बैल भी बालक के साथ जल गए।जब तक दादा मौके पर पहुंचा तो आग बेकाबू हो चुकी थी। वहां आग बुझाने की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। बाहर निकल आए दो बालक बाहर रो रहे थे। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। पुलिस भी देर शाम मौके पर पहुंची। संबंधित झोपड़ी लगभग एक किलोमीटर गांव से दूर खेत में बनी थी। यहां पर पहुंचना भी मुश्किल था। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    Share:

    'सभी पार्टियों को मुस्लिम वोट चाहिए, लेकिन...', विपक्ष पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

    Tue May 7 , 2024
    मुंबई। एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवौसी (Asaduddin Owaisi) ने बताया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मुस्लिम वोट (Muslim Votes) चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी पार्टी ने कोई मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा है। सोमवार को आमखास मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved