उज्जैन। त्रिवेणी (Triveni Sangam) क्षेत्र में खान नदी के गंदे पानी को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा बनाया गया मिट्टी का स्टॉप डेम गुरुवार को सुबह ठह गया। जिससे खान नदी का गंदा पानी फिर से शिप्रा (Shipra) नदी में मिल गया। जिससे शिप्रा नदी दूषित हो गई। बावजूद प्रशासन का इस संबध में ध्यान नहीं दे रहा है।
दरअसल उज्जैन के इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) घाट के पास खान नदी के गंदे नाले के पानी को प्रशासन ने मिट्टी का स्टॉप डेम बनाकर रोक रखा था, लेकिन गुरुवार सुबह पानी के तेज बहाव के कारण मिट्टी का स्टॉप डेम ढह गया। जिससे खान नदी का गंदा पानी शिप्रा नदी में मिल गया और शिप्रा नदी प्रदूषित हो गई। श्रद्धालुओं ने बताया कि प्रशासन को इस संबंध में स्थाई हल निकालना चाहिए।
गंदा पानी शिप्रा नदी में मिलने के कारण ना तो श्रद्धालु नदी में नहा सकते हैं और ना ही मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी के जल का आचमन कर सकते हैं। गंदा पानी शिप्रा नदी में मिलने के कारण ना तो श्रद्धालु नदी में नहा सकते हैं और ना ही मोक्षदायिनी क्षिप्रा नदी के जल का आचमन कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved