img-fluid

रांची के स्‍पा सेंटर में चल रहा था गंदा काम, पुलिस के रेड में पकड़ी गई थाईलैंड की लड़कियां

  • June 03, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । रांची के सर्कुलर रोड (Ranchi Circular Road)में ली डिजायर कॉम्प्लेक्स (complex)के चौथे तल पर चल रहे बैंबू इंटरनेशनल स्पा सेंटर(Bamboo International Spa Center) में शनिवार देर रात पुलिस ने छापेमारी (Police raid)कर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में तीन विदेशी समेत आठ महिलाओं और छह पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रेड के बाद स्पा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई।

    स्पेशल कमरों में गंदा काम

    पुलिस छापेमारी के दौरान कई लोग स्पा परिसर में बने विशेष कमरे में आपत्तिजनक हालात में थे। मौके से आपत्तिजनक सामान, 13 मोबाइल फोन, लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं। पुलिस की यह कार्रवाई स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाने की सूचना पर सिटी डीएसपी कुमार वेंकटेश रमन के नेतृत्व में लालपुर थाना पुलिस ने की। लालपुर के थानेदार आदिकांत महतो के फर्द बयान पर केस दर्ज कर होटवार जेल भेज दिया गया।

    पकड़ी गईं थाईलैंड की लड़कियां

    जेल जाने वालों में स्पा का संचालक एवं दिल्ली के छतरपुर का गौरव अग्रवाल, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के सादरपुर की एक महिला, थाइलैंड की तीन, पश्चिम बंगाल की दो और रांची की महिला शामिल हैं। वहीं, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, पुंदाग रोड, जोड़ा तालाब रोड और अपर बाजार इलाके के रहने वाले ग्राहकों को जेल भेजा गया है। इधर, स्पा संचालक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

    एक लाख तक रेट

    बैंबू इंटरनेशनल स्पॉ सेंटर में एक लाख रुपए तक का शुल्क अदा कर लोग सदस्य बनते थे। यह शुल्क सालाना होता था। स्पॉ का संचालन करने वाले गौरव अग्रवाल ने स्पॉ में बहाल सुविधा का लाभ उठाने के लिए दो तरह के पैकेज ग्राहकों के लिए बनाए थे। इसमें से एक पैकेज 17 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक का और दूसरा तीन से 15 हजार रुपए तक का था। इधर बताया गया कि स्वयं को थाईलैंड का निवासी बताने वाली तीन महिलाओं के कागज की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि जेल भेजी गई तीनों महिला वास्तव में थाईलैंड की रहने वाली हैं।

    Share:

    चुनाव 2024 के मतदान में बड़ी गिरावट से किसे नुकसान? BJP के लिए राहत भरे आंकड़े

    Mon Jun 3 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । पिछले तीनों लोकसभा चुनावों(Lok Sabha Elections) में मतदान(vote) में वृद्धि हुई थी। इसलिए, 2024 के लोकसभा चुनावों के शुरुआती चरणों में मतदान (Voting in phases)में गिरावट(Decline) पूरे चुनाव में सबसे अधिक चर्चा में रही। इस दिलचस्पी का एक कारण यह भी है कि पॉलिटिकल साइंटिस्ट नीलांजन सरकार के शोध के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved