img-fluid

मिठाई की दुकानों में अधिकांश जगह गंदगी और कमियां मिलीं

November 19, 2020


इन्दौर। दिवाली निपटने के बाद खाद्य एवं औषधि विभाग चेता है और कल कई मिठाई की दुकानों पर कार्रवाई की गई, जिनमें अधिकांश में गंदगी और कई कमियां मिलीं।

कुल 13 दुकानों पर गड़बडिय़ां मिली हैं, जिसमें पाश्र्वनाथ सेंव भंडार, महेन्द्र इंटरप्राइजेस, जय मां स्वीट्स, हाजी मस्तान होटल, मानसरोवर होटल, श्री स्वीट्स, महावीर दूध डेरी, न्यू शांति ट्रेडर्स, श्री मिल्क सेंटर, मुरलीवाला स्वीट्स, श्रीनाथ स्वीट्स और श्री सांवरिया स्वीट्स पर विभाग ने कार्रवाई की, जहां से मिठाई और अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए। इनमें से अधिकांश दुकानों में गंदगी मिली, जिस पर नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही कई दुकानों में मानकों और नियमों के अनुसार कमियां पाई गईं, जिस पर नोटिस जारी किए गए हैं।

Share:

तीसरे दिन गुंडों को राहत, आज-कल में धावा

Thu Nov 19 , 2020
रावजी बाजार के गुंडों के यहां कार्रवाई की तैयारी दोपहर बाद या कल एक साथ कई जगह करेंगे कार्रवाई इन्दौर। पिछले दो दिनों से शहर में जारी गुंडों के मकान, दुकान और गोदाम तोडऩे की कार्रवाई आज तीसरे दिन सुबह बंद रही। आज कहीं का भी प्रकरण नहीं लगाया गया, लेकिन बताया जा रहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved