img-fluid

डायरेक्टर की सीलें मिलीं दरियानी के घर, दोनों के कनेक्शन की जांच

October 02, 2021

दोनों लंबे समय तक इंदौर में रहे हैं पदस्थ, एक को लोकायुक्त ने पकड़ा था तो दूसरे पर ईओडब्ल्यू का छापा
इंदौर।  देवास (Dewas) के टीएंडसीपी (T&CP) में पदस्थ विजय दरियानी (Vijay Dariani) के इंदौर (Indore)  और देवास (Dewas)  के ठिकानों पर मारे गए छापे में पुलिस को डायरेक्टर अनीता कुरोठे (Anita Kurothe) की सीलें भी मिली हैं, जिसके बाद अब दोनों के बीच कनेक्शन की जांच शुरू हो गई है। डायरेक्टर के यहां भी कुछ साल पहले लोकायुक्त इंदौर ने छापा मारा था और उनकी करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया था। यह मामला अभी भी जांच में है।
ईओडब्ल्यू के सूत्रों के अनुसार दस्तावेजों की जांच में विजय दरियानी (Vijay Dariani)  के घर से वरिष्ठ अधिकारियों की छह सीलें मिली हैं। इनमें देवास टीएंडसीपी में पदस्थ डायरेक्टर अनीता कुरोठे (Anita Kurothe) की भी सीलें हैं। ज्ञातव्य रहे कि कुछ साल पहले लोकायुक्त पुलिस ने कुरोठे के यहां छापा मारा था और उसकी करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया था। इस मामले में जांच जारी है और चालान की तैयारी है। दरियानी और कुरोठे लंबे समय तक इंदौर में पदस्थ रहे हैं और फिर देवास गए थे। छापा मारने वाले अधिकारी भी एसपी दिलीप सोनी हैं। जब वे लोकायुक्त इंदौर (Lokayukta Indore) में थे तो कुरोठे के यहां छापा मारा था और अब उज्जैन ईओडब्ल्यू (Ujjain EOW) में पदस्थ हैं तो दरियानी के यहां छापा पड़ा है। कुरोठे को हटा दिया गया था, लेकिन कुछ दिन पहले फिर वह देवास (Dewas)  में पदस्थ हो गई।


दरियानी के घर मिले देवास के नए रिंग रोड के नक्शे
दरियानी के घर से मिले दस्तावेजों की जांच के दौरान ईओडब्ल्यू को देवास (Dewas) से निकलने वाले नए रिंग रोड के नक्शे मिले हैं, वहीं कुछ जमीनों के कागजात भी मिले हैं। आशंका है कि ये लोग नए रोड में भी कोई खेल कर रहे थे।


इंदौर की तीन टाउनशिप में पैसों के लेन-देन की इंट्रियां मिलीं
दरियानी के 15 से अधिक बैंक खातों की जानकारी निकाली जा रही है, जिनमें करोड़ों के ट्रांजेक्शन हैं। जांच में उसके खाते से इंदौर (Indore)  की तीन टाउनशिप में लेन-देन की इंट्रियां मिली हैं। इसके चलते आशंका है कि इन कॉलोनियों में या तो उसकी प्रॉपर्टी है या फिर वह इसमें कहीं न कहीं भागीदार है। बताते हैं कि यूं तो दरियानी लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू (EOW) इंदौर के निशाने पर काफी समय से था, लेकिन बच रहा था। इस बार कुछ दिनपहले इंदौर के एक व्यक्ति ने उसकी शिकायत ईओडब्ल्यू इंदौर (EOW Indore) और उज्जैन दोनों जगह की थी।

Share:

MI vs DC: जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी दिल्ली, पार करनी होगी मुंबई की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI

Sat Oct 2 , 2021
नई दिल्ली। गत विजेता और पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पिछले साल की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से आईपीएल 2021 के 46वें मुकाबले में भिड़ेगी। शारजाह में होने वाला यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है। शनिवार को होने वाले डबल हेडर (double header) के दिन के मुकाबले में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved