img-fluid

सीबीआई के सवालों से डरे नर्सिंग कालेजों के संचालक

May 05, 2023

  • दूसरे दिन भी सीबीआई टीम ने किया दौरा, जबलपुर के 21 नर्सिंग कालेजों की होनी है जांच

जबलपुर। नर्सिंग कालेजों की हकीकत को जांचने के लिए सीबीआई की एक टीम का दूसरे दिन भी डेरा शहर में रहा। टीम 21 नर्सिंग कालेजों में जाएगी। दूसरे दिन सीबीआई के अफसर कुछ नर्सिंग कालेजों में गए। हालांकि टीम की खबर लगने के बाद कालेज संचालक भी डरे हुए है उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि सीबीआई उनसे क्या सवाल करेगी।
बताया जाता है कि जिन कालेजों में टीम पहुंची वहां उसे दस्तावेजों को लिया गया और मापदंड के अनुसार व्यवस्थाओं का मुआयना किया गया। एक दिन पहले टीम ने शासकीय रानी दुर्गावती नर्सिंग महाविद्यालय जाकर मान्यता संबंधी जानकारी ली थी ताकि उसका परीक्षण निजी कालेजों से किया जा सके। माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम चार मई को भी कुछ कालेजों में जा सकती है। ज्ञात हो कि ग्वालियर हाईकोर्ट ने सीबीआई को नर्सिंग कॉलेज के फजीवजड़़े मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। जिसके आधार पर सीबीआई विभिन्न कालेजों में जाकर मान्यता से जुडे मापदंड को जांच रही है।



प्रदेश 364 नर्सिग कालेजों की जांच के लिए टीम पहुंच रही है। जबलपुर के 21 नर्सिंग कालेजों की जांच होनी है। इस संबंध में सीबीआई की टीम रानी दुर्गावती नर्सिग महाविद्यालय के प्रबंधन से मान्यता से जुड़ी जानकारी लेने पहुंची। इस दौरान टीम को मान्यता संबंधी दस्तावेजों की छायप्रति उपलब्ध कराई गई है। टीम अब निजी कालेजों में भौतिक सत्यापन करेगी कि आखिरी मान्यता के जो मापदंड दर्ज है उनके आधार पर कालेजों के पास सुविधाएं है कि नहीं है। छात्रों की फीस कब जमा की गई। फीस एक साथ तो जमा नहीं हुई। उपस्थिति पंजी में कितनी निरंतरता है। जिन नर्सिग विद्यार्थियों ने अस्पताल में ट्रेनिंग ली है उनका रिकार्ड है या नहीं। ट्रेनिंग विद्यार्थियों को किस माड्यूल में दी गई है। किस बैच में कितने छात्र है।

Share:

वाहन चोरी के संदेह पर क्राइम ब्रांच ने युवक को पकड़ा सिविल लाइन पुलिस ने रुपये लेकर छोड़ा!!!

Fri May 5 , 2023
सिविल लाइन क्षेत्र से युवक को क्राइम ब्रांच टीम ने किया था गिरफ्तार, गाड़ी की डिक्की से गांजा समेत जब्त हुआ था चाकू! जबलपुर। पुलिस के अपराधियों से सांठ-गांठ और दोस्ताना के कई मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला बीती रात सिविल लाइन थानाक्षेत्र में देखने को मिला। जहां क्राइम ब्रांच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved