जबलपुर। नर्सिंग कालेजों की हकीकत को जांचने के लिए सीबीआई की एक टीम का दूसरे दिन भी डेरा शहर में रहा। टीम 21 नर्सिंग कालेजों में जाएगी। दूसरे दिन सीबीआई के अफसर कुछ नर्सिंग कालेजों में गए। हालांकि टीम की खबर लगने के बाद कालेज संचालक भी डरे हुए है उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि सीबीआई उनसे क्या सवाल करेगी।
बताया जाता है कि जिन कालेजों में टीम पहुंची वहां उसे दस्तावेजों को लिया गया और मापदंड के अनुसार व्यवस्थाओं का मुआयना किया गया। एक दिन पहले टीम ने शासकीय रानी दुर्गावती नर्सिंग महाविद्यालय जाकर मान्यता संबंधी जानकारी ली थी ताकि उसका परीक्षण निजी कालेजों से किया जा सके। माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम चार मई को भी कुछ कालेजों में जा सकती है। ज्ञात हो कि ग्वालियर हाईकोर्ट ने सीबीआई को नर्सिंग कॉलेज के फजीवजड़़े मामले की जांच सीबीआई को सौंपी है। जिसके आधार पर सीबीआई विभिन्न कालेजों में जाकर मान्यता से जुडे मापदंड को जांच रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved