मुंबई। साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ (Devara) सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर दमदार कमाई भी की थी, साथ ही समीक्षकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया भी मिली, लेकिन अब दर्शकों के सिर से ‘देवरा’ का क्रेज उतरता नजर आ रहा है। हालांकि, फिल्म अभी दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच रही है। अब ‘देवरा’ के निर्देशक (Director) ने कहा है कि फिल्म के सीक्वल (Sequel) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) या रणबीर कपूर (Ranveer Kapoor) को देखना पसंद करेंगे।
कोरटाला शिवा और उनकी टीम ने एक्शन फिल्म की अगली कड़ी ‘देवरा: पार्ट 2’ के बारे में चर्चा शुरू कर दी है। इस खबर ने जूनियर एनटीआर के फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है। निर्देशक सीक्वल के लिए काफी बड़ी तैयारी कर रहे हैं और इंडस्ट्री के कुछ चर्चित नामों पर चर्चा कर रहे हैं। यही नहीं, खबर यह भी है कि ‘देवरा 2’ में इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे।
शिव ने जूम के साथ एक साक्षात्कार में बताया, “सच कहूं तो, मैं देवरा की दुनिया में रणवीर सिंह या रणबीर कपूर को देखना पसंद करूंगा। मैं तेलुगु या तमिल इंडस्ट्री से बहुत सारे नाम नहीं लूंगा। अगर मैं कुछ नामों का खुलासा करूंगा तो बहुत सारी धारणाएं और अटकलें लगाई जाएंगी।”
‘देवरा’ 27 सितंबर को स्क्रीन पर रिलीज हुई। फिल्म ने विश्व स्तर पर 466 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं, फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। जूनियर एनटीआर ने भी फिल्म के खराब प्रदर्शन के लिए दर्शकों को ही जिम्मेदार ठहराया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved