मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) फिल्म एनिमल के बाद से ही अक्सर खबरों में रहती हैं। फिल्म एनिमल से तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को पहचान मिली, लेकिन उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू श्रीदेवी की फिल्म मॉम के साथ किया था। इसके बाद, तृप्ति डिमरी नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई फिल्म बुलबुल में नजर आई थीं। अब हाल ही में तृप्ति डिमरी ने अपनी फिल्म बुलबुल को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि हर कोई उन्हें यह फिल्म करने से मना कर रहा था। साथ ही, तृप्ति ने फिल्म में दिखाए गए रेप सीन्स को लेकर भी बात की।
View this post on Instagram
सीन्स के बाद तृप्ति के पास आकर रोती थीं डायरेक्टर
उन्होंने आगे बताया, “वो बहुत डरावना था, अजीब था, लेकिन राहुल बोस को मैं इस चीज का श्रेय देती हूं कि उन्होंने मुझे कंफर्टेबल महसूस कराया। जैसे ही सीन कट होता था, वो टॉपिक बदल देते थे या मेरे साथ गेम्स खेलने लगते थे। ताकि मैं यह ना सोचो की सीन में क्या हो रहा है। मेरी डायरेक्टर हर सीन के बाद मेरे पास आती थीं, बैठती थीं और रोती थीं। वो मुझसे माफी मांगते हुए कहती थीं कि मुझे माफ करना मैं आपसे ऐसा करवा रही हूं, लेकिन यह बस फिल्म के लिए है।”
View this post on Instagram
तृप्ति को लोगों ने फिल्म करने से किया था मना
तृप्ति ने बताया कि जब उन्हें यह फिल्म मिली थी तब सबने उन्हें बोला था कि यह फिल्म मत करो। उन्होंने बताया, “जब मेरा सिलेक्शन हुआ था, सबने बोला था मत करना क्योंकि लैला मजनू रिलीज हुई थी और वो हिट नहीं हुई थी। मेरा दिल टूट गया था। तो मैनें पैसों के लिए दोबारा कैटालॉग शूट करना शुरू कर दिया था। मुझे लगता था की जीवन फिर वहीं पहुंच गया है। मैनें दोबारा ऑडिशन देने शुरू किए, इस दौरान मुझे बुलबुल ऑफर हुई।”
तृप्ति ने बताया कि लोग उनसे बोलते थे कि अभी उन्होंने एक फिल्म की है जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब वो यह छोटी फिल्म क्यों कर रही हैं? तृप्ति ने कहा कि जब उन्हें रोल ऑफर हुआ और डायरेक्टर ने उन्हें पूरी कहानी सुनाई तब उन्होंने फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved