मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना (Salman Khan and Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘सिकंदर’ (sikandar) की रिलीज डेट करीब आ रही है। इसी साल ईद पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में बॉलीवुड के भाईजान फिर एक बार जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुर्गोदास इससे पहले कई कमाल की एक्शन-थ्रिलर फिल्में दे चुके हैं, और लंबे वक्त बाद कोई हिंदी फिल्म लेकर आ रहे हैं। ऐसे में दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं। ऊपर से मौका भी ईद का है। ‘सिकंदर’ के निर्देशक मुर्गोदास एक हालिया इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प तथ्य साझा किए हैं।
सेकंड हाफ में होगा इमोशनल सीक्वेंस
मुर्गोदास ने बताया, “हीरो का इंट्रो और इंटरवल की तरफ बढ़ता सीक्वेंस बहुत अच्छे हैं। सेकंड हाफ में हमने बहुत भावुक कर देने वाले सीक्वेंस रखे हैं और फिर जाहिर तौर पर कहानी का क्लाइमैक्स। कहानी में बहुत सारे हाई पॉइंट रखे गए हैं।” बता दें कि ‘सिकंदर’ का बजट 200 करोड़ रुपये है और साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन की इस फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज होने जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved