गुना। बुधवार को सिटी कोतवाली गुना में अचानक हरियाणा पुलिस की आमद हुई उसके बाद सोशल मीडिया कर्मियों ने जब पुलिस से गुना आने के संबंध में सवाल किया तो वह बोले हम तो गुना घूमने आए हैं, लेकिन जब मामले की तह तक पहुंचा गया तो मामला धोखाधड़ी से संबंधित निकला मामले में जानकारी लगी कि नीलिमा सूरी पत्नी रोहित सूरी प्रोपराइटर कीग मिरोट प्लॉट नंबर 103 टावर वन सेक्टर 56 गुरुग्राम हरियाणा के द्वारा धोखाधड़ी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके बाद हरियाणा पुलिस शांति पब्लिक स्कूल गुना के संचालक तारूण बाधवा की खोजबीन में यहां पहुंची, सूत्र बताते हैं कि हरियाणा पुलिस की गुना में आमद की खबर स्कूल संचालक को मिल गई जिसके बाद वह अपना मोबाइल बंदकर फरार हो गया जिसके बाद हरियाणा पुलिस के एएसआई कुलदीप सिंह ने नोटिस जारी कर 27 जुलाई को अपना पक्ष रखने गुरुग्राम के सेक्टर 56 में हाजिर होने का नोटिस जारी किया।
धोखाधड़ी मामले में पूछताछ करने गुना आई हरियाणा पुलिस
हरियाणा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियोग संख्या 221 डी -13-06 -2022 में धारा 415, 417, 418, 420, 506 ,120 बी आईपीसी के मामले में पूछताछ के लिए हरियाणा पुलिस गुना पहुंची जब आरोपी मोबाइल बंद कर फरार हो गया तो 410 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया गया जिसमें तरुण वाधवा गुना शांति पब्लिक स्कूल हाट रोड को जरिए नोटिस सूचित कर आगामी 27 जुलाई को हाजिर होना है। उक्त तारीख को मय दस्तावेज आरोपी के पेश न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
स्कूल संचालक फरार चर्चाओं का बाजार गर्म
हरियाणा पुलिस शांति पब्लिक स्कूल के संचालक को धोखाधड़ी मामले में पकडऩे आई है जैसे ही यह खबर शहर में फैली तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते हुए नजर आए बताया जाता है कि तरुण बाधवा को कुछ प्रशासनिक अफसरों का पूर्ण रूप से संरक्षण है जिसके चलते स्कूल की अनियमितताओं को जहां दरकिनार किया जाता है वहीं सरकारी योजना जो शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित की जा रही हैं उनका नियम विरुद्ध उसे भरपूर लाभ दिया जाता है स्कूल के नियम कायदे कानूनों की भी जांच नहीं होती। लेकिन अब धोखाधड़ी जैसे मामले में अन्य राज्य में पुलिस को इस स्कूल संचालक की तलाश है ऐसे में अब गुना प्रशासन स्कूल के संबंध में कब जांच करेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved