डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर नागेंद्रन (Director Nagendran) का निधन (Passed Away) हो गया है। साउथ फिल्म जगत को फेमस डायरेक्टर की मौत से गहरा सदमा लगा है। फेमस साउथ डायरेक्टर नागेंद्रन ने 26 अप्रैल को आखिरी सांस ली, डॉक्टरों के मुताबिक, हार्ट अटैक (Heart Attack) की वजह से नागेंद्रन की जान गई है। डायरेक्टर नागेंद्रन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘कावल’ से की थी और उसके निर्देशन से उनको काफी फेम मिला। कथित तौर पर डायरेक्टर को अचानक सीने में तेज दर्द उठा था। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
निर्देशक नागेंद्रन की मौत की पुष्टि उनके साथी डायरेक्टर और फिल्म मेकर सुरेश कमाची ने ट्वीट के जरिए की है। सुरेश कमाची ने नागेंद्रन की फोटो शेयर कर उनकी मौत पर दुख जताते हुए लिखा, ‘मेरे प्रिय मित्र नागेन्द्रन के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखद दिन शुरू हो गया है। दिन और पल बहुत क्रूर होते हैं। फूल के झड़ने की तरह, ये हमारे सबसे करीबी लोगों को हमसे दूर कर देता है।’
फिल्म मेकर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘कल जिसने बात की थी, उसे आज मौत के हवाले करना बहुत दर्दनाक है। समय इस बात का डर पैदा करता है कि कब क्या होगा। . भाई की तरह सेवा करने वाले, एक करीबी दोस्त के अचानक चले जाने से दिल व्यथित है। भगवान शोकाकुल परिवार को सांत्वना दें और इस दुख को सहने की शक्ति दें। मैं नागेन्द्रन के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनकी आत्मा प्रकृति की गोद में आराम करे।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved