• img-fluid

    वित्त वर्ष 2022-23 में 16 जून तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 45 फीसदी बढ़ा

  • June 18, 2022

    – 16 जून तक प्रत्यक्ष कर संग्रह 45 फीसदी बढ़कर 3.39 लाख करोड़ रुपये

    नई दिल्ली। देश (country) में वित्त वर्ष 2022-23 (FY 2022-23) में एक अप्रैल से लेकर 16 जून 2022 तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (net direct tax collection) 45 फीसदी बढ़कर (45% increase) 3.39 लाख करोड़ रुपये ( Rs 3.39 lakh crore) रहा। चालू वित्त वर्ष के लिए अग्रिम कर संग्रह 33 फीसदी बढ़कर 1.01 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है।


    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में 16 जून, 2022 तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 45 फीसदी बढ़कर 339225 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि के दौरान यह 233651 करोड़ रुपये रही थी। इस शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में कॉरपोरेट कर संग्रह 170583 करोड़ रुपये और प्रतिभूति विनिमय कर सहित व्यक्तिगत आयकर 167960 करोड़ रुपये रहा है।

    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा कि इस दौरान सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 369559 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 264382 करोड़ रुपये की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा है। सीबीडीटी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अग्रिम कर संग्रह 101017 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 75783 करोड़ रुपये की तुलना में 33 फीसदी अधिक है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.599 अरब डॉलर की गिरावट, अब रह गया 596.458 अरब डॉलर

    Sat Jun 18 , 2022
    नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे पर झटका देने वाली खबर है। विदेशी मुद्रा भंडार (country’s foreign exchange reserves) में लगातार दूसरे हफ्ते गिरावट (fall for the second consecutive week) दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 10 जून को समाप्त हफ्ते में 4.599 अरब डॉलर ($4.599 billion down) घटकर 596.458 अरब डॉलर (596.458 billion dollars) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved