img-fluid

प्रत्यक्ष कर संग्रह 23 फीसदी बढ़कर 7.04 लाख करोड़ रुपये पर

September 28, 2022

-सीबीडीटी चेयरमैन ने कहा, अब दुरुस्त हो गया है ई-फाइलिंग पोर्टल

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2022-23 (FY 2022-23) में अब तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (net direct tax collection) 23 फीसदी बढ़कर (23 per cent up) 7.04 लाख करोड़ रुपये (Rs 7.04 lakh crore) पर पहुंच गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


आयकर विभाग के अधिकारियों के लिए यहां आयोजित वित्त मंत्री के पुरस्कार समारोह में सीबीडीटी चेयरमैन ने कहा कि कर संग्रह में पिछले वर्ष आई तेजी की रफ्तार वित्त वर्ष 2022-23 में भी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अबतक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 23 फीसदी बढ़कर 7.04 लाख करोड़ रुपये रहा है। गुप्ता ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में आयकर और कॉरपोरेट कर संग्रह 14.09 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर रहा था।

गुप्ता ने बताया कि आयकर रिटर्न दाखिल करने वाला ई-फाइलिंग पोर्टल अब दुरूस्त हो गया है। इस पोर्टल के जरिए 31 जुलाई तक 5.83 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए, जबकि एक दिन में इस पोर्टल पर रिकॉर्ड 72 लाख रिटर्न दाखिल किए गए। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अबतक 1.41 लाख करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए जा चुके हैं। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 83 फीसदी की वृद्धि है। सीबीडीटी प्रमुख ने कहा कि आयकर विभाग कर संग्रह को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में अर्जित आय पर आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2022 थी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

आरबीआई की एमपीसी समीक्षा बैठक आज से, ब्याज दर में बदलाव संभव

Wed Sep 28 , 2022
नई दिल्ली/मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) (Committee (MPC)) की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक 28 सितंबर से शरू हो रही है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) की अध्यक्षता में होने वाली इस समीक्षा बैठक में नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved