• img-fluid

    31 से इंदौर से शुरू होगी प्रयागराज, जोधपुर और सूरत के लिए सीधी उड़ानें

  • October 14, 2021

    • इंडिगो ने नई उड़ानों की घोषणा करते हुए शुरू की बुकिंग
    • इंदौर के हवाई यात्रियों को मिला दीवाली का तोहफा

    इंदौर (विकाससिंह राठौर)। इंदौर (indore) के हवाई यात्रियों (flight passangers) को दीवाली (diwali) से पहले ही दीवाली का तोहफा मिल गया है। इंदौर से 31 अक्टूबर से तीन प्रदेशों के तीन नए शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होगी। इनमें प्रयागराज, जोधपुर और सूरत (prayagraj,jodhpur,surat) शामिल है।

    इन उड़ानों का संचालन इंडिगो एयर लाइन्स (indigo airlines) द्वारा किया जाएगा। कंपनी ने गुरुवार को ही इन उड़ानों की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू की है। इन शहरों के लिए इंदौर से पहले भी उड़ानों का संचालन होता था लेकिन कोरोना महामारी (corona pandemic) के चलते लगे लॉक डाउन (lockdown) के कारण कंपनी ने इन उड़ानों को बंद कर दिया था। अब अनलॉक के साथ ही बढ़ती यात्री संख्या और यात्रियों की मांग को देखते हुए कंपनी दोबारा अपने बंद मार्गों पर उड़ानें शुरू कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने इन तीन उड़ानों को शुरू करने की घोषणा की है।

    ये होगा शेड्यूल
    – प्रयागराज उड़ान दोपहर 12.10 बजे इंदौर से रवाना होकर 2.15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहां से 2.45 बजे रवाना होकर शाम 4.35 बजे वापस इंदौर आएगी।
    – जोधपुर उड़ान दोपहर 3.05 बजे इंदौर से रवाना होकर 4.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वहां से 5 बजे रवाना होकर शाम 6.40 बजे इंदौर आएगी।
    – सूरत उड़ान शाम 7 बजे इंदौर से रवाना होकर रात 8.25 बजे सूरत पहुंचेगी। वहां से रात 8.55 बजे रवाना होकर रात 10 बजे इंदौर आएगी।

    Share:

    T20 World Cup: भारत से 12 बार हारा पाकिस्तान, फिर भी नहीं टूट रहा घमंड, अब बाबर ने किया बड़ा दावा

    Thu Oct 14 , 2021
    नई दिल्ली. टी20 विश्व कप 3 दिन बाद शुरू हो रहा है. लेकिन सबकी नजरें 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान ( T20 World Cup IND vs PAK) के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले पर है. इस मैच से पहले ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने माइंड गेम शुरू कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved