• img-fluid

    इंदौर से फिर शुरू होगी वाराणसी की सीधी उड़ान, राजकोट उड़ान बंद होगी

  • February 03, 2024

    • डीजीसीए ने जारी किया समर शेड्यूल, 31 मार्च से लागू

    इंदौर। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने मार्च अंत से लागू होने वाला उड़ानों का प्रस्तावित समर शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल में इंदौर के खाते में वाराणसी की सीधी उड़ान फिर जुडऩे वाली है, वहीं राजकोट उड़ान बंद होने वाली है। इसके अलावा कोई भी नई एयर लाइंस या नई उड़ान इंदौर को नहीं मिली है। डीजीसीए द्वारा साल में दो बार उड़ानों का शेड्यूल जारी किया जाता है। पहले मार्च अंत से अक्टूबर अंत तक के लिए, जिसे समर शेड्यूल कहा जाता है। वहीं दूसरा अक्टूबर अंत से मार्च अंत तक के लिए, जिसे विंटर शेड्यूल कहा जाता है।


    डीजीसीएस द्वारा एयर लाइंस से विभिन्न रुट्स पर उड़ानों को जारी रखने, नई उड़ानें जोडऩे और जारी उड़ानों को बंद करने को लेकर प्रस्ताव मिलता है, जिस आधार पर डीजीसीएस प्रस्तावित शेड्यूल जारी करते हुए विभिन्न एयरपोर्ट्स से इस पर अप्रूवल लेता है और इसके बाद फाइनल शेड्यूल जारी किया जाता है। हाल ही में जारी प्रस्तावित शेड्यूल में इंदौर से इंडिगो एयर लाइंस ने वाराणसी की सीधी उड़ान शुरू करने का प्रस्ताव दिया है, साथ ही राजकोट उड़ान के लिए समय नहीं लिया है। ये शेड्यूल 31 मार्च से लागू होकर 26 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।

    Share:

    5 हजार स्क्वेयर फीट तक के बांट दिए पट्टे, सरपंच के साथ सचिव भी नपेंगे

    Sat Feb 3 , 2024
    रंगवासा में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, जारी पट्टे किए निरस्त, ग्राम सातेर में भी पट्टों में बड़े भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत इंदौर। कलेक्टर द्वारा करवाई जांच के बाद रंगवासा में बांटे गए 59 फर्जी पट्टों को जहां निरस्त किया गया, वहीं सरपंच और सचिव के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। 600 स्क्वेयर फीट की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved