• img-fluid

    अगले माह इंदौर से शुरू हो सकती है सिंधुदुर्ग के लिए सीधी उड़ान

  • March 19, 2022

    फ्लायबिग नए विमान के आने पर नए रूट पर फ्लाइट शुरू करने की कर रही तैयारी

    इंदौर। इंदौर (Indore) से जल्द ही यात्रियों को महाराष्ट्र के कोंकर्ण क्षेत्र के सिंधुदुर्ग (Sindhudurg in the Konkarna region of Maharashtra) के लिए भी सीधी उड़ान (Flight) मिल सकेगी। इसके लिए फ्लायबिग एयर लाइंस तैयारी कर रही है। गोवा के नजदीक होने के कारण इस फ्लाइट के शुरू होने पर इंदौर से गोवा जाने वाले यात्रियों को भी काफी सुविधा मिल सकेगी।


    फ्लायबिग कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इंदौर से गोंदिया होते हुए हैदराबाद के लिए फ्लाइट की शुरुआत की है। शुरुआत से ही कंपनी को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसे देखते हुए कंपनी इंदौर से और नई उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी के जीएम सेल्स तारीक अब्बासी ने बताया कि कंपनी का एक नया विमान अप्रैल में आने वाला है, इसे इंदौर या हैदराबाद में रखा जाएगा। इस विमान के साथ कंपनी इंदौर से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर रही थी, लेकिन गोवा में फ्लाइट के लिए स्लाट्स नहीं मिल पाने के कारण कंपनी ने उड़ान योजना के तहत महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट शुरू करने की योजना तैयार की है। उन्होंने बताया कि यह गोवा से सिर्फ 141 किलोमीटर दूर है। इस तरह गोवा जाने वाले यात्रियों को इंदौर से सिंधुदुर्ग जाकर गोवा जाने में भी आसानी होगी। अभी इंदौर से इंडिगो की एक ही फ्लाइट गोवा जाती है, जो अक्सर पैक रहती है, वहीं सिंधुदुर्ग भी महाराष्ट्र के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल है। समुद्र तट पर स्थित विशाल किला महाराजा शिवाजी के समय बनाया गया था।

    शिलांग और पासीघाट की भी योजना

    कंपनी ने इस विमान के साथ ही इंदौर से मेघालय में शिलांग और अरुणाचल प्रदेश में पासीघाट के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रही है। विमान इंदौर से दिल्ली जाकर शिलांग और आगे पासीघाट जाएगा। अभी इन दोनों ही प्रदेशों के लिए इंदौर से कोई फ्लाइट नहीं है। यहां जाने के लिए यात्रियों को विमान से उतरना भी नहीं होगा, वहीं कंपनी मौजूदा गोंदिया-हैदराबाद फ्लाइट को भी 29 मार्च से आंध्रप्रदेश के कुर्नूल तक शुरू करने जा रही है। यहां जाने के लिए भी यात्रियों को विमान से उतरना नहीं होगा।

     चेन्नई फ्लाइट 27 मार्च तक सप्ताह में तीन दिन ही चलेगी

    कोरोना का खतरा कम होने के बाद भी एयर लाइंस को कई मार्गों पर पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। इसके कारण कंपनी दोबारा अपनी उड़ानों को निरस्त या कुछ दिन बंद करने का निर्णय ले रही है। इसी क्रम में इंडिगो एयर लाइंस ने इंदौर से चेन्नई के बीच चलने वाली उड़ान को 27 मार्च तक के लिए सप्ताह में तीन दिन ही चलाने का निर्णय लिया है।

    इंडिगो द्वारा अक्टूबर में इंदौर से चेन्नई के बीच फ्लाइट की शुरुआत की गई थी। यह फ्लाइट (6ई-6309) सुबह 5.20 बजे चेन्नई से रवाना होकर 7.25 बजे इंदौर पहुंचती है और सुबह 8 बजे इंदौर से चेन्नई के लिए रवाना होकर 10.10 बजे चेन्नई पहुंचती है। एयर लाइंस द्वारा कोरोना की तीसरी लहर के दौरान फरवरी में इस फ्लाइट को बंद कर दिया था, लेकिन कोरोना का असर कम होने पर कंपनी ने 1 मार्च से दोबारा इस फ्लाइट को शुरू किया है, लेकिन कंपनी को लगातार इस फ्लाइट में यात्रियों की कमी मिल रही है। इसके कारण कंपनी पिछले कुछ दिनों में कई बार इस उड़ान को निरस्त भी कर चुकी है। अब कंपनी ने इस फ्लाइट को 27 मार्च तक सप्ताह में तीन दिन ही चलाने का निर्णय लिया है। इसके बाद यह फ्लाइट अब सिर्फ मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। शेष दिन यात्रियों को दूसरे शहरों से होते हुए चेन्नई जाना होगा। 27 मार्च से लागू हो रहे समर शेड्यूल में कंपनी इसे दोबारा रोजाना संचालित करेगी।


     

    देर रात की पुणे फ्लाइट फिर निरस्त

    इंडिगो द्वारा चेन्नई की तरह ही पुणे से इंदौर के बीच देर रात शुरू की गई उड़ान को भी अक्सर निरस्त किया जा रहा है। कल रात 2.45 बजे इंदौर आने वाली यह फ्लाइट निरस्त कर दी गई। इसके कारण इसमें बुकिंग करवा चुके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कंपनी इस उड़ान को भी पिछले दिनों कई बार निरस्त कर चुकी है।

    Share:

    डॉक्टरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, रातभर हड़ताल 6 लोगों पर केस दर्ज

    Sat Mar 19 , 2022
    पोस्टमार्टम कराए बिना लाश ले जाने पर एमवाय में बवाल… इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  में होली (holi) वाली रात एक युवक के शव (dead body) को बिना पोस्टमार्टम (post mortem) कराए ले जाने की बात पर विवाद (controversy) हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि मृतक के समर्थकों और परिवार वालों ने न सिर्फ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved