img-fluid

अक्टूबर में इंदौर से पहली बार महाराष्ट्र के गोंदिया के लिए शुरू होगी सीधी उड़ान

September 11, 2021

इंदौर। इंदौर (Indire) से पहली बार अक्टूबर (October) से महाराष्ट्र्र (Maharastra) की राइस सिटी (Rise City) कहे जाने वाले गोंदिया (Gondiya) शहर के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी। हाल ही में गोंदिया एयरपोर्ट (Gondiya Airport) को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) (DGCA) से लाइसेंस (License) मिलने के बाद यहां से यात्री उड़ानें शुरू होने का रास्ता साफ हो चुका है। इसके बाद फ्लायबिग (Flybig) ने भी इंदौर (Indore) से गोंदिया के लिए फ्लाइट (Flight) की घोषणा की है, साथ ही स्टार एयर (Star Air) पहले ही 31 अक्टूबर से इस मार्ग पर उड़ान की घोषणा कर चुका है।

इन उड़ानों की शुरुआत केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा शुरू की गई रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत किया जा रहा है। प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर प्रबोध शर्मा (Prabodh Sharma) ने बताया कि गोंदिया में एयरपोर्ट काफी पहले तैयार हो चुका था और यहां फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Flying Training Institute) का संचालन होता था। डीजीसीएस (DGCA)  से लाइसेंस ना मिलने के कारण यहां यात्री उड़ानों का संचालन नहीं हो पा रहा था, लेकिन 2 सितंबर को ही गोंदिया को लाइसेंस मिल गया है। इसके बाद फ्लायबिग एयर लाइंस (Flybig Air Lines) ने इंदौर से गोंदिया होते हुए हैदराबाद (Hyderabad) फ्लाइट शुरू करने की मंजूरी मांगी है, जिस पर स्वीकृति दी गई है। इंदौर को बेस बनाने वाली पहली कंपनी फ्लायबिग ने लॉकडाउन के समय से उड़ानों का संचालन बंद किया है, कंपनी 1 अक्टूबर से जबलपुर उड़ान की घोषणा पहले ही कर चुकी है। अब कंपनी ने गोंदिया होते हुए हैदराबाद जाने और आने वाली फ्लाइट की भी घोषणा की है।


स्टार एयर भी 31 से शुरू करेगी फ्लाइट
फ्लायबिग से पहले ही स्टार एयर इंदौर से गोंदिया के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा कर चुकी है। कंपनी ने इस फ्लाइट को शुरू करने का प्रस्ताव 31 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में दिया था, जिस पर प्रबंधन पहले ही मंजूरी दे चुका है। इंदौर से गोंदिया के लिए दो फ्लाइट शुरू होने पर महाराष्ट्र के तीन शहरों मुंबई, पुणे (Mumbai, Pune, Maharashtra) और गोंदिया से इंदौर का सीधा कनेक्शन शुरू हो जाएगा।

Share:

इन्दौर की पॉश कॉलोनियों में भी डेंगू की दस्तक, 500 से ज्यादा घरों में सर्वे, पांच में मिला लार्वा

Sat Sep 11 , 2021
इंदौर। कोरोना (Corona)  का दौर अभी थमा भी नहीं कि डेंगू (Dengue) ने शहर (City)  में पैर पसार लिए हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में डेंगू के पॉजिटिव मरीज (Positive Patient)  मिल रहे हैं। मच्छरों (mosquitoes) से होने वाली इस बीमारी से सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र या गरीब बस्तियों से ही मरीज नहीं मिल रहे, कई पॉश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved