img-fluid

साल के अंत तक इंदौर से शुरू हो सकती है बैंकॉक की सीधी उड़ान

April 16, 2023

  • ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ने इंडिगो से रखी बैंकॉक और सिंगापुर की उड़ान शुरू करने की मांग, इंडिगो ने बैंकाक के लिए दिखाई रुचि

इंदौर (Indore)। इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों से थाईलैंड जाने वाले पर्यटकों (tourists) को साल के अंत तक सीधी उड़ान का तोहफा मिल सकता है। इस उड़ान को इंडिगो एयर लाइंस (Indigo Air Lines) शुरू कर सकती है। इसके लिए कंपनी ने रुचि दिखाते हुए नए विमानों के आने पर सीधी उड़ान शुरू करने की बात भी कही है।

इंदौर से सिंगापुर (Indore to Singapore) और बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की मांग लंबे समय से सामने आती रही है। पिछले दिनों इंडिगो के वाइस प्रेसिडेंट सहित अन्य उच्चाधिकारियों के साथ एक मीटिंग में ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा इस मांग को दोबारा उठाया गया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि पिछले दिनों नागपुर में हुई इस मीटिंग में इंडिगो के पदाधिकारियों को बताया गया कि अभी इंदौर से एयर इंडिया द्वारा दुबई और शारजाह के लिए सीधी उड़ान का संचालन किया जा रहा है, जो प्रदेश की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं और दोनों ही उड़ानों को यात्रियों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इसके साथ ही इंदौर से अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की बात करें तो बड़ी संख्या में लोग थाईलैंड और सिंगापुर भी जाते हैं। इसे देखते हुए इंडिगो को इन स्थानों के लिए भी सीधी उड़ानें शुरू करना चाहिए, जिससे यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी और कंपनी को भी काफी फायदा होगा।


नए विमानों के साथ शुरू होंगी नई उड़ानें
जादौन ने बताया कि एसोसिएशन की इस मांग पर इंडिगो के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि इंडिगो कई नए डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर अपनी उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए अभी सबसे बड़ी समस्या विमानों की कमी है, जिसके लिए कंपनी ने नए विमानों के आर्डर्स भी किए हैं। जल्द ही नए विमानों के आने पर कंपनी नई उड़ानें शुरू करेगी। उन्होंने चर्चा में नए विमानों के आने पर इंदौर से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान शुरू करने की बात भी कही। संभावना है कि साल के अंत तक कंपनी इस सीधी उड़ान को शुरू करेगी।

थाईलैंड में सबसे ज्यादा पर्यटक भारतीय, सिंगापुर यूरोप का गेटवे
जादौन ने बताया कि 2019 के एक सर्वे के अनुसार थाईलैंड जाने वाला हर तीसरा व्यक्ति भारतीय था। यानी वहां भारतीय पर्यटक बहुत ज्यादा है। इसमें सेंट्रल इंडिया से भी बड़ी संख्या में दिल्ली-मुंबई होकर बैंकॉक जाते हैं। सीधी उड़ान शुरू होने पर ऐसे सभी यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी, वहीं अगर सिंगापुर उड़ान भी शुरू होती है तो यह भी पर्यटकों के साथ ही यूरोप जाने वालों के लिए प्रमुख ट्रांजिट पाइंट की तरह होगा, क्योंकि आज भी यूरोप जाने वाले ज्यादातर यात्री दुबई या सिंगापुर होकर ही यूरोपीय देशों की यात्रा करते हैं।

Share:

कमलनाथ भोपाल लौटे, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर अगले सप्ताह बैठक संभव

Sun Apr 16 , 2023
बाकलीवाल को उम्मीद जागी, गोलू-बागड़ी भी नहीं छोड़ रहे पीछा, नए नाम को लेकर भी चर्चा इन्दौर।  तीन महीने से खाली पड़े इंदौर ( Indore) शहर कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष (President) पद को लेकर अब निर्णय होने की आस जागी है। कमलनाथ (Kamal Nath) दिल्ली में थे और दो दिन से आम्बेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved