• img-fluid

    8 जनवरी से शुरू हो सकती है इंदौर से भुवनेश्वर की सीधी उड़ान

  • December 19, 2024

    इंडिगो पहले तय किए समय में कर रही बदलाव, जल्द शुरू हो सकती है बुकिंग

    इंदौर। इंदौर (Indore) से पहली बार उड़ीसा (Orissa) की राजधानी भुवनेश्वर (Bhubaneswar) के लिए सीधी उड़ान (Direct flight) शुरू होने वाली है। संभावना है कि इंडिगो एयर लाइंस (indigo airlines) इस फ्लाइट को 8 जनवरी (January 8) से शुरू करेगी। इस फ्लाइट को शुरू करने के लिए कंपनी इंदौर और भुवनेश्वर एयरपोर्ट सहित डीजीसीए और एएआई से जरुरी अप्रूवल लेने की औपचारिकता पूरी कर रही है, जिसके बाद जल्द ही इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू की जाएगी।


    उल्लेखनीय है कि इंडिगो एयर लाइंस भुवनेश्वर एयरपोर्ट से देश के पांच प्रमुख शहरों के लिए नए साल में सीधी उड़ानें शुरू करने की तैयारी में है। इनमें इंदौर का नाम प्रमुख है। अधिकारियों ने बताया कि पहले पहले इस फ्लाइट के भुवनेश्वर से शाम 5 बजे इंदौर आकर 5.30 बजे वापस जाने की योजना तैयार की गई थी। लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव के साथ इसका समय दोपहर 2 बजे भुवेश्वर से इंदौर आकर 2.30 बजे वापस जाने का किया जा रहा है। इसका कारण एक ही एयरक्राफ्ट का भुवनेश्वर से एक-एक करके अलग-अलग एयरपोर्ट पर जाने का शेड्यूल तैयार किया जाना है। इस दौरान कुछ एयरपोर्ट से समय मैच ना हो पाने के कारण शेड्यूल को फाइनल करने में समय लग रहा है। इसके फाइनल होते ही कंपनी सभी उड़ानों की बुकिंग शुरू कर देगी। संभावना है कि 8 जनवरी से ये उड़ानें शुरू होंगी।

    जगन्नाथपुरी जाने वाले श्रद्धालुओं को होगा फायदा
    इस फ्लाइट के शुरू होने से इंदौर से जगन्नाथपुरी जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी। चार धामों में से एक प्रमुख धाम जगन्नाथपुरी के सबसे नजदीक एयरपोर्ट भुवनेश्वर ही है। यहां से पुरी की दूरी महज 60 किलोमीटर है। सीधी फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों का काफी समय और पैसा बचेगा। अभी यात्रियों को यहां जाने के लिए हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरू जैसे शहरों से होकर जाना पड़ता है, जिसमें ज्यादा समय और पैसा खर्च होता है।

    Share:

    संभल : सपा सांसद बर्क के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट, जांच में ज्यादा मिला लोड, टीम को धमकाने का भी आरोप

    Thu Dec 19 , 2024
    संभल. सपा सांसद (SP MP) जियाउर्रहमान बर्क (Ziaur Rahman Burke) और पूर्व सांसद (Former MP) शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) के नाम से लगे बिजली के मीटर (Electric Meters) में गड़बड़ी पाई गई है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच में टीम को ज्यादा मिला लोड मिला है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved