बहरामपुर (Baharampur)। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की बहरामपुर लोकसभा सीट (Baharampur Lok Sabha seat) पर चुनाव इस वक्त सबकी जुबान पर है। यहां कांग्रेस और टीएमसी (Congress and TMC) में सीधी टक्कर है। कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) को छठीं बार मैदान में उतारा है। वह इस सीट पर 1999 के बाद से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं। चौधरी की जीत पर ब्रेक लगाने के लिए इंडिया गठबंधन की पार्टी टीएमसी ने सेंध की कोशिश की है। यहां से टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान (Former cricketer Yusuf Pathan) को मैदान में उतारा है। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट के शुरुआती रुझान आ चुके हैं। एनडीए इंडिया गठबंधन से काफी आगे है।
बहरामपुर लोकसभा सीट पर इस साल चुनावी लड़ाई कांटे की चल रही है। तमाम एग्जिट पोल दावा कर रहे हैं कि इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। अधीर रंजन चौधरी, युसूफ पठान के अलावा चुनावी मैदान में भाजपा की तरफ से निर्मल कुमार शाहा भी कूदे हैं। निर्मल शाहा ने चुनावी लड़ाई को रोचक बना दिया है।
एग्जिट पोल दावा कर रहे हैं कि टीएमसी और कांग्रेस की आपसी लड़ाई में फायदा भाजपा ले सकती है। भाजपा को इन दोनों दलों की लड़ाई का फायदा मिल सकता है। हालांकि ऐसा माना जाता है कि बहरामपुर लोकसभा सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है और यह अधीर रंजन चौधरी का गढ़ है। यह देखना बाकी है कि क्या चुनावी लड़ाई में अधीर रंजन के आगे पठान का बल्ला चल पाएगा या फिर भाजपा सेंधमारी कर पाएगी?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved