• img-fluid

    दिनेश कार्तिक ने इस गेंदबाज की तारीफ के बांधे पुल, विराट कोहली वर्ल्ड कप में कर चुके हैं उसी गेंदबाज की धुनाई

  • August 05, 2023

    डेस्‍क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रमुख गेंदबाज हारिस रऊफ इन दिनों वर्ल्ड क्रिकेट में एक नई सनसनी बन चुके हैं। फिलहाल हारिस रऊफ इंग्लैंड में द मेन्स हंड्रेड 2023 टूर्नामेंट में खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। एशिया कप 2023 से पहले यह पाकिस्तानी गेंदबाज भारत के लिए चुनौती साबित करने वाला गेंदबाज नजर आ रहा है। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हारिस रऊफ की जमकर तारीफ की है। कार्तिक ने हारिस को व्हाइट बॉल क्रिकेट का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया है।

    क्या कहा दिनेश कार्तिक ने?
    दिनेश कार्तिक ने हारिस की तारीफ करते हुए कहा है कि कुछ साल पहले तक वह टेनिस बॉल क्रिकेट खेल रहा था, लेकिन पीएसएल में उसे लाहौर कलंदर्स ने चुना और फिर वह बेहतरीन गेंदबाज बनता चला गया। कार्तिक ने कहा कि हारिस ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए भी अच्छा प्रदर्शन किया है, वह इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में खासकर व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेथ ओवर्स के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं।


    हारिस की धुनाई कर चुके हैं विराट कोहली
    बता दें कि दिनेश कार्तिक जिस पाकिस्तानी गेंदबाज को वर्ल्ड क्रिकेट का बेहतरीन डेथ स्पेशलिस्ट गेंदबाज बता रहे हैं उसी गेंदबाजी की विराट कोहली ने जमकर धुनाई की है। पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच में विराट कोहली ने हारिस रऊफ के खिलाफ अच्छे रन बनाए थे। विराट ने डेथ ओवर्स में हारिस के ओवर में दो छक्के लगाए थे। विराट के उन दो छक्कों को लेकर हर कोई यही कहता है कि हारिस को किसी ने ऐसे शॉट्स नहीं मारे हैं और ना ही कोई मार पाएगा।

    हारिस रऊफ का अंतरराष्ट्रीय करियर
    पाकिस्तान के लिए साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले हारिस रऊफ अपने करियर में अभी तक 22 वनडे और 62 टी20 मैच खेल चुके हैं। वनडे में उन्होंने 5.85 की इकोनॉमी से रन देते हुए 39 विकेट लिए हैं तो वहीं टी20 में उन्होंने 8.04 की इकोनॉमी से 83 विकेट लिए हैं। हारिस रऊफ ने 2018 में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलना शुरू किया था।

    बॉलिंग स्पीड के लिए भी हारिस हैं चर्चित
    हारिस रऊफ अपनी गेंदबाजी की स्पीड को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। आखिरी टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 159 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी जो उनके करियर की सबसे तेज गेंद है। पीएसएल में हारिस रऊफ 154 किमी. रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं।

    Share:

    आधा मानसून बीता, अब शुरू हुई बायपास की सफाई और पैचवर्क

    Sat Aug 5 , 2023
    नालियों से भारी मात्रा में निकल रही गाद, जलजमाव की समस्या होगी कम इंदौर (Indore)। लगभग आधा मानसून सीजन बीतने के बाद नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने खस्ताहाल हो रहे इंदौर बायपास और इंदौर-देवास सिक्स लेन हाईवे की अब जाकर सुध ली है। विभाग ने बायपास की नालियों की साफ-सफाई निजी एजेंसी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved