img-fluid

दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से किसे मिलेगा पाकिस्तान के खिलाफ मौका, जानें

October 18, 2022

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप के अंतिम वॉर्मअप मुकाबले में कल न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इस मैच के प्रदर्शन के आधार पर ही वर्ल्ड कप के (World Cup) पहले मैच के लिए प्लेइंग-11 तय होगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम ने पहले वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. उस मुकाबले में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा था.

वहीं मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर में 3 विकेट लेकर 6 रन से राेमांचक जीत दिलाई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका नहीं मिला था. अब क्या वे 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेंगे. इस पर सभी की नजर रहेगी. टीम को सुपर-12 के पहले मुकाबले में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ उतरना है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था. वे छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और 14 गेंद पर 20 रन बनाए थे. एक चौका और एक छक्का जड़ा था. वे बाउंड्री पर कैच आउट हुए थे. इससे पहले उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 और नाबाद 19 रन बनाए थे. दूसरी ओर पंत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. उन्होंने दोनों मैच में क्रमश: 9 और 9 रन बनाए थे.


ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के टी20 इंटरनेशनल के 2022 के रिकॉर्ड को देखें, तो स्ट्राइक रेट के मामले में कार्तिक आगे हैं. उन्होंने 19 पारियों में 25 की औसत से 273 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 151 का है और एक अर्धशतक भी लगाया है. 55 रन बेस्ट पारी है. वहीं पंत ने इस साल 17 पारियों में 26 की औसत से 338 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 137 का है और एक अर्धशतक भी जड़ा. आईपीएल 2022 की बात करें तो कार्तिक ने 16 मैच में 55 की औसत से 330 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट 183 का था. वहीं पंत ने 36 मैच में 340 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट 152 का रहा था.

अब बात भारतीय स्पिनर्स आर अश्विन और युजवेंद्र चहल की. लेग स्पिनर चहल ने इस साल 19 टी20 इंटरनेशनल में 21 विकेट झटके हैं. 20 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 7.60 की है. वहीं ऑफ स्पिनर आर अश्विन 8 मैच में सिर्फ 5 विकेट ले सके हैं. 22 रन देकर 2 विकेट बेस्ट है. इकाेनॉमी 8.84 की है. ऐसे में चहल प्रदर्शन के मामले में आगे दिखाई दे रहे हैं.

Share:

दुनिया भर में मिल रहा कोरोना का नया-नया वेरिएंट, जानें कहां होगा इसका अंत

Tue Oct 18 , 2022
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनवायरस (COVID-19) को लेकर अलर्ट जारी किया है कि राज्य में BA.2.3.20 और BQ.1 जैसे नए वेरिएंट का पता चलने के बाद कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि देश में पहली बार इस वेरिएंट का पता चला है. देशभर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved