• img-fluid

    Dindori: मकान में आग लगने से महिला अपने दो बच्चों के साथ जिंदा जली

  • March 17, 2021

    डिंडौरी। Dindori-जिले के अमरपुर विकासखंड अंतर्गत गांव किसलपुरी (Village Kisalpur under Amarpur Development Block) में बीती रात एक मकान में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ जिंदा जल गई। बुधवार को सुबह पड़ोसी जागे तो घटना की जानकारी लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।



    जानकारी के मुताबिक, ग्राम किसलपुरी (Village Kisalpuri) निवासी मोहन वनवासी काम के सिलसिले में महाराष्ट्र के नागपुर गया था। उसकी पत्नी 27 वर्षीय सपना वनवासी अपने दो बच्चों 3 वर्षीय बेटे ऋषभ और 6 वर्षीय बेटी जाह्नवी के साथ ग्राम किसलपुरी बस स्टैंड के पास सरकारी आवास में रहती थी। बताया जा रहा है कि महिला सपना वनवासी कपड़ों की सिलाई का काम करती थी, जबकि उसका पति मोहन वनवासी नागपुर में मजदूरी करता है। मंगलवार देर रात अचानक मकान में आग लग गई और पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।

    इस हादसे में सपना वनवासी और उसके दोनों बच्चे जिंदा जल गए। घटना के समय न किसी ने उनकी चीखें सुनी और न ही गांव के किसी व्यक्ति को हादसे की जानकारी लगी। बुधवार सुबह लोगों को घटना के बारे में पता चला। हादसा देख हर किसी की रूह कांप गई, राख के ढेर में लाशों को पहचानना मुश्किल था। पड़ौसियों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस (Kotwali Police Station) मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। एजेंसी

    Share:

    बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, होगा अुशभ

    Wed Mar 17 , 2021
    हिंदु धर्म में वैसे तो हर एक दिन किसी न किसी देवी देवताओं (Gods and Goddesses) का माना जाता है ठीक वैसे ही बुधवार का दिन विशेष रूप से विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान ( Gods Shree Ganesh ) को समर्पित है। भगवान गणेश सभी देवों में प्रथम पूजनीय है कोई भी शुभ कार्य करने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved